पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स को गर्मी ने परेशान कर रखा है. ओलिंपिक विलेज में बढ़ते तापमान से जूझ रहे भारतीय खिलाड़ियों को अब भारत सरकार से मदद मिली है. ओलिंपिक विलेज में भारतीय एथलीट्स के लिए देश के खेल मंत्रालय ने 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर मुहैया कराए हैं. मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ और फ्रांसीसी दूतावास के साथ चर्चा के बाद ओलिंपिक विलेज में एयर कंडीशनर भेजे गए हैं.
ADVERTISEMENT
भारतीय दल के लिए 40 पोर्टेबल एसी
भारतीय एथलीट पेरिस ओलिंपिक 2024 में दमदार खेल दिखा रहे हैं. भारत सरकार भी उनकी हर कमी को पूरी करने की कोशिश कर रही है. ओलिंपिक विलेज में गर्मी की शिकायत के बाद खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय ने 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर मुहैया कराए हैं. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि,
पेरिस में तापमान और आर्द्रता के कारण ओलंपिक खेल गांव में खिलाड़ियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय ने खेल गांव के उन कमरों में 40 एसी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जहां भारतीय खिलाड़ी ठहरे हुए हैं. यह निर्णय शुक्रवार को सुबह लिया गया तथा इसकी लागत का वहन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेरिस में कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. खेलों के शुरू होने से पहले ही कई दलों ने पेरिस के मौसम के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी. इसकी वजह यह है कि ओलिंपिक से पहले आयोजकों ने कहा था कि वे आयोजन के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए एयर कंडीशनिंग से परहेज करेंगे. इसके बजाय, खेलों की आयोजन समिति ने ओलिंपिक विलेज में तापमान को कम रखने के लिए एक अंडरफ्लोर कूलिंग मैकेनिज्म और बिल्ट-इन इंसुलेशन का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें