World Athletics Indoor C'Ships: 2024 पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाने उतरेंगे जेस्विन एल्ड्रिन, ट्रिपल जंपर प्रवीण पर भी होंगी नजरें

World Athletics Indoor C'Ships: वर्ल्ड एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप के आगाज में भारत के स्टार लॉन्ग जंप एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन 2024 पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल करने उतरेंगे.

Profile

Shubham Pandey

एशियन गेम्स के दौरान जंप लगाते जेस्विन एल्ड्रिन

एशियन गेम्स के दौरान जंप लगाते जेस्विन एल्ड्रिन

Highlights:

World Athletics Indoor C'Ships: वर्ल्ड एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप का एक मार्च को आगाज

World Athletics Indoor C'Ships: भारत के दो एथलीट मेडल हासिल करने उतरेंगे

World Athletics Indoor C'Ships: वर्ल्ड एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप (World Athletics Indoor Championships) का अगाज एक मार्च से तीन मार्च के बीच स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होना है. जिसको लेकर भारतीय एथलीट भी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं और भारत के एशियन इनडोर मेडलिस्ट जेस्विन एल्ड्रिन चैंपियनशिप के जरिए इस साल जुलाई में होने वाले 2024 पेरिस ओलिंपिक का टिकट हासिल करना चाहेंगे. जबकि उनके अलावा भारत के ट्रिपल जंपर प्रवीण चित्रावेल पर भी सबकी नजरें होंगी.


2024 ओलिंपिक कोटा हासिल करने उतरेंगे जेस्विन  


भारत के स्टार लंबी कूद (लॉन्ग जंप) एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन के नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है. अब वह इस टूर्नामेंट में 2024 के पेरिस ओलिंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 8.27 मीटर को हासिल करना चाहेंगे. वह इस टूर्नामेंट के लिए पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हाल ही में एक इनडोर मीट के दौरान उन्होंने 7.83 मीटर की दूरी तय की थी. जिसे और बढ़ाकर एल्ड्रिन इस टूर्नामेंट में मेडल के साथ ओलिंपिक कोटा हासिल करने उतरेंगे. हालांकि इस चैंपियनशिप में उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैसे मिल्टियाडिस टेंटोग्लू, टोबियास मोंटलर और ताजय गेल से कादी काफी स्पर्धा मिलने वाली है.


प्रवीण को मिलेगी कड़ी टक्कर 


वहीं प्रवीण चित्रावेल की बात करें तो 17.37 मीटर के साथ उनके नाम ट्रिपल जंप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है. पिछले साल 2023 एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद पहली बार प्रवीण जंप करते नजर आएंगे. इसमें उनको मौजूदा चैंपियन क्यूबा के लाज़ारो मार्टिनेज के साथ कड़ी चुनौती मिलने वाली है. प्रवीण की नजर भी ओलिंपिक 2024 साल में शानदार शुरुआत करने पर होगी और इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक भी हासिल करना चाहेंगे. इस चैंपियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग वर्ल्ड एथलेटिक्स की वेबसाइट पर भी आपको देखने को मिलेगी.

 

ये एथलीट नहीं होंगे हिस्सा 


इन दोनों के अलावा भारत के अन्य टॉप एथलीट जैसे कि तजिंदरपाल सिंह तूर और मुरली श्रीशंकर ने इस चैंपियनशिप को छोड़ने का फैसला किया है जबकि हर्डलर (100 मीटर हर्डल धाविका) ज्योति याराजी को पिछले महीने एशियाई चैंपियनशिप के दौरान मामूली चोट लग गई थी और इस वजह से बाहर चल रही हैं.

 

भारत की टीम:- 


जेसविन एल्ड्रिन - लंबी कूद 
प्रवीण चित्रवेल - ट्रिपल जंप

 

शेड्यूल:-


2 मार्च, दोपहर 3:30 बजे, लंबी कूद फाइनल
3 मार्च, दोपहर 1:10 बजे, ट्रिपल जंप फाइनल
 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : IPL के बराबर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में भी मिलेगी भारी भरकम रकम, जानें BCCI का नया प्लान

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...
तिलक वर्मा ने IPL 2024 से पहले उड़ाई मौज, 44 गेंद में कूटे 91 रन, चौकों से दुगुने छक्के उड़ाए, हार्दिक के बिना भी जीती रिलायंस की टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share