Paris Olympic 2024 : ओलिंपिक के दौरान कोकीन खरीदने की कोशिश करने वाले ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी पर लगा बैन

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक के दौरान कोकीन खरीदने की कोशिश करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम क्रेग पर 12 महीने का लगा बैन.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पेरिस ओलिंपिक

पेरिस ओलिंपिक में मैच के दौरान टॉम क्रेग

Highlights:

Paris Olympic 2024 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर लगा बैन

Paris Olympic 2024 : ओलिंपिक में कोकीन खरीदने का लगा आरोप

Paris Olympic 2024 : ऑस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रेग को पेरिस ओलिंपिक के दौरान कोकीन खरीदने की कोशिश के आरोप में हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने के लिए निलंबित कर दिया है.क्रेग को सात अगस्त की रात पेरिस में कोकीन खरीदने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था.


फ्रांस के अभियोजकों ने बयान जारी करके पुष्टि की थी कि 29 वर्ष के ओलिंपियन और टोक्यो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आपराधिक चेतावनी देकर एक रात हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया.

हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा, 

राष्ट्रीय पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ी टॉम क्रेग की पेरिस ओलिंपिक 2024 के दौरान गिरफ्तारी के मामले की जांच के बाद हॉकी ऑस्ट्रेलिया की नैतिकता ईकाई ने 12 महीने के लिये उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया है.छह महीने पूर्ण निलंबन होगा और बाकी छह महीने उनके बर्ताव पर निर्भर करेंगे.

हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि क्रेग 2025 के लिये टीम में चयन के पात्र होंगे.
 

(इनपुट -भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share