28 साल के स्‍टार खिलाड़ी का निधन, खिताब हारने के बाद दुनिया को कहा अलविदा, मुकाबले में दौरान लगी थी चोट

स्‍टार मुक्‍केबाज जॉन कूनी ने 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खिताब हारने के एक सप्‍ताह उनका निधन हो गया है. कूनी के निधन से पूरा खेल जगह सदमे में हैं.

Profile

SportsTak

जॉन कूनी

1/7

|

स्‍टार मुक्‍केबाज जॉन कूनी ने 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खिताब हारने के एक सप्‍ताह उनका निधन हो गया है. कूनी के निधन से पूरा खेल जगह सदमे में हैं.  
 

जॉन कूनी

2/7

|

आयरलैंड के मुक्केबाज जॉन कूनी नाथन हॉवेल्स के खिलाफ सेल्टिक सुपर-फेदरवेट खिताब हारने के एक सप्‍ताह बाद निधन हो गया.उन्हें मुकाबले के बाद आईसीयू में रखा गया था. जहां डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें बचाने की काफी कोशिश की, मगर बचा नहीं पाए और कूनी ने दम तोड़ दिया. 

कूनी

3/7

|

मुक्केबाज कूनी की मौत की घोषणा उनके प्रमोटर मार्क डनलप ने की, जिसमें कूनी परिवार और उनकी मंगेतर एमालीन का बयान भी है. 

जॉन कूनी

4/7

|

बयान में कहा गया कि अपने जीवन के लिए एक सप्ताह तक संघर्ष करने के बाद जॉन कूनी का निधन हो गया.
 

जॉन कूनी

5/7

|

बयान में आगे कहा गया-  एक बहुत प्यारा बेटा, भाई और साथी थे और हम सभी को यह भूलने में जीवन भर लग जाएगा कि वह कितने खास थे.भगवान आपकी आत्मा को शांति दे जॉन द किड कूनी. 

कूनी

6/7

|

उल्सटर हॉल में हॉवेल्स के साथ कूनी का मुकाबला नौवें दौर में रोक दिया गया था. चोट की वजह से उन्‍हें इंटरनल रक्तस्राव भी हुआ. पहले तो रिंग में मेडिकल टीम ने उनकी जांच की .

कूनी

7/7

|

इसके बाद उन्‍हें स्ट्रेचर पर बाहर ला गया और अस्‍पताल ले जाया गया. जहां कूनी की सर्जरी की गई थी. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp