16 साल की तन्वी शर्मा का धमाल, वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 17 साल बाद मेडल जीती कोई महिला शटलर

Tanvi Sharma : भारत की युवा स्टार शटलर तन्वी शर्मा ने 17 साल के लंबे सूखे के बाद भारत को वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल जिताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Tanvi Sharma plays a shot during a match

एक मैच के दौरान शॉट खेलती तन्वी शर्मा

Story Highlights:

तन्वी ने जीता क्वार्टर फाइनल

तन्वी ने भारत को दिलाया ऐतिहासिक मेडल

भारत की युवा स्टार शटलर तन्वी शर्मा ने इतिहास रच दिया. 16 साल की तन्वी अब भारत के लिए वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 17 साल बाद मेडल जीतने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी. जबकि इससे पहले वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट भी मेडल जीत चुकी हैं. तन्वी ने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में जापान की साकी मात्सुमोतो को 13-15, 15-9, 15-10 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखने के साथ मेडल पक्का कर लिया.

तन्वी ने कैसे जीता क्वार्टर फाइनल मुकाबला ?

भारत की तन्वी शर्मा ने वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभी तक जीत के क्रम को जारी रखा. पहले गेम में तन्वी ने 10-6 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद जापान की खिलाड़ी ने लगातार सात अंक लेकर वापसी की और पहले गेम को 13-15 से अपने नाम कर लिया. पहला गेम हारने के बाद तन्वी ने फिर वापसी करते हुए बाद के दोनों गेम में जापानी शटलर को वापसी करने का मौका नहीं दिया. जिसके चलते तन्वी ने बाद के दोनों गेम 15-9, 15-10 से जीतकर भारत के लिए ऐतिहासिक मेडल हासिल किया.

तन्वी ने इस साल और क्या जीता ?

भारत की युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी की बात करें तो इस साल वह शानदार फॉर्म में चल रही हैं. इस साल की शुरुआत में तन्वी ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था.

तन्वी का अब किससे होगा सामना ?

भारत की तन्वी शर्मा का अब चीन की लियू सी या से सेमाइफाइनल में होगा. जिसने दूसरे क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की रानीथमा लियानागे को 15-9, 15-6 से हराया. अब तन्वी भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल करना चाहेंगी.

वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कौन-कौन जीत चुका है मेडल ?

वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सबसे पहले साल 1996 में सिल्वर मेडल अपर्णा पोपट ने जीता था. इसके बाद साल 2006 मे साइना नेहवाल ने सिल्वर तो साल 2008 में उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. इसके बाद अब इस लिस्ट में तन्वी शर्मा का नाम जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरजा बल्ला, 53 की धांसू औसत से जानिए ODI में कितने रन बरसाए?

रजत पाटीदार ने ठोका रणजी ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक, बतौर कप्‍तान डेब्‍यू मैच में बल्‍ले से मचाई तबाही, 328 गेंदों में पूरे किए 200 रन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share