Australian Open 2026 की इनामी राश‍ि 6 अरब 75 करोड़ रुपये के पार, बंपर बढ़ोतरी के साथ सबसे बड़ी पुरस्कार राश‍ि का ऐलान

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की, जो 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 6 अरब 75 करोड़ 47 लाख रुपये के करीब है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के विजेता यानिक स‍िनर (PC: Getty)

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत 18 जनवरी से होगी.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की प्राइज मनी में 16 फीसदी की बढ़ोतरी.

Australian Open 2026: ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2026 के लिए ख‍िलाड़ी तैयार हैं. टूर्नामेंट से पहले ख‍िलाड़ी वार्म अप मैच खेल रहे हैं. इसके बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन की पुरस्कार राशि को लेकर बड़ी अपडेट आई है. पिछले साल की तुलना में राश‍ि में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है और 18 जनवरी से शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम की इनामी राश‍ि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

पंजाब किंग्स में शामिल बल्लेबाज का धमाका, बनाया तीसरा सबसे तेज 150 प्लस स्कोर

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की, जो 2026 के लिए 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 6 अरब 75 करोड़ 47 लाख रुपये के करीब है.

16 प्रतिशत अधिक

यह 2025 में 96.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की पुरस्कार राशि से 16 प्रतिशत अधिक है. महिला और पुरुष सिंगल्स में चैंपियन रहने वाले खिलाड़ियों को 41.5 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है. पिछले सीजन यान‍िक सिनर और मैडिसन की ने ख‍िताब जीता था.

पहले राउंड में हारने वाले को एक करोड़ रुपये

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इस राश‍ि के बंटवारे में खास तौर पर शुरुआती राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों और क्वालिफायर्स को टारगेट किया है. मेन ड्रॉ के पहले राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को अब एक करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि क्वालिफाइंग के पहले राउंड में बाहर होने वालों को साढ़े 24 लाख रुपये मिलेंगे.

प्राइज मनी में अब तक 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के CEO क्रेग टिली ने कहा कि यह 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हर लेवल पर टेनिस करियर को सपोर्ट करने की हमारी कमिटमेंट को दिखाती है. उन्होंने आगे कहा कि 2023 से क्वालिफाइंग प्राइज मनी को 55 प्रतिशत बढ़ाने से लेकर खिलाड़ियों के फायदों को बेहतर बनाने तक हम यह पक्का कर रहे हैं कि प्रोफेशनल टेनिस सभी खिलाड़ियों के लिए जीवित रहे. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत 18 जनवरी से होगी और एक फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा.

शुभमन का नहीं चला बल्ला, VHT में सस्ते में आउट, इस बॉलर का बने शिकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share