लक्ष्य सेन ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को 40 मिनट में चटाई धूल, जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचा भारतीय स्टार

लक्ष्य सेन के सामने सेमीफाइनल में जापान के छठे वरीय और दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी केंटा निशिमोतो की चुनौती होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के लोह कीन यू को सीधे गेमों में हराया.

लक्ष्य ने 40 मिनट के अंदर जीत दर्ज की.

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को उलटफेर करते हुए कुमामोटो मास्टर्स जापान के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को 40 मिनट में धूल चटा दी. कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने 475,000 डॉलर इनामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लोह को 40 मिनट में 21-13, 21-17 से हराया. लक्ष्य ने दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 मुकाबलों में सातवीं जीत के साथ अपना दबदबा कायम किया.  

शमी के IPL भविष्य पर बड़ी अपडेट, SRH के गेंदबाज को खरीदना चाहती है दो फ्रेंचाइज

 ⁠इस साल सितंबर में हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे दुनिया के 15वें नंबर के लक्ष्य के सामने सेमीफाइनल में जापान के छठे वरीय और दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी केंटा निशिमोतो की चुनौती होगी. पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे लक्ष्य ने इस दौरान अपने खेल में शानदार नियंत्रण दिखाकर दबदबा कायम किया.  

लक्ष्य का दबदबा 

शुरुआती गेम में दोनों 4-4 से बराबरी पर थे, लेकिन लक्ष्य ने ब्रेक के समय 11-8 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद उन्होंने लगातार छह अंक हासिल किए और 18-9 की बढ़त बनाने के बाद आसानी से यह गेम अपने नाम कर लिया.लोह ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और शुरुआत में सेन के साथ 9-9 की बराबरी पर रहे. भारतीय खिलाड़ी ने दबदबा कायम करते हुए स्कोर को 15-9 कर ली. सिंगापुर के खिलाड़ी ने अंतर को 17-18 कर दिया, लेकिन लक्ष्य ने अपनी पकड़ बनाए रखते हुए गेम के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया.  

इससे पहले  उन्होंने बीते दिन सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने 39 मिनट में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 21-13, 21-11 से हराया था. उससे पहले उन्होंने कोकी वतानबे को सीधे गेम में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share