India Open badminton में फिर बवाल, कबूतरों की गंदगी के बाद अब टूर्नामेंट के बीच घुसा बंदर, आयोजकों के हाथ-पैर फूले

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने बयान में कहा कि बीएआई और स्थल कर्मचारी पिछले 20 दिनों से स्टेडियम में लगातार काम कर रहे हैं. इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान बंदर (PC: dewismashes instagram)

Story Highlights:

आयोजकों ने बंदर के घुसने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

बीएआई और स्थल कर्मचारी पिछले 20 दिनों से स्टेडियम में लगातार काम कर रहे हैं.

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कबूतरों की गंदगी के बाद बंदर के घुसने के बाद बवाल मचा गया. टूर्नामेंट के दौरान दर्शक दीर्घा में एक बंदर देखा गया, जिसने पहले ही आलोचना झेल रहे आयोजकों की मुश्किलें बढ़ा दी. आयोजकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बंदर ने स्टेडियम के अंदर मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा. हालांकि किसी भी मैच या अभ्यास सत्र में व्यवधान नहीं पड़ा, जिससे आयोजकों को थोड़ी राहत जरूर मिली.

सिराज बने इस टीम के कप्तान, NZ के खिलाफ वापसी के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने बयान में कहा कि बीएआई और स्थल कर्मचारी पिछले 20 दिनों से स्टेडियम में लगातार काम कर रहे हैं. इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और संभव है कि अनजाने में कोई दरवाजा खुला रह गया हो. 

 


बंदर के घुसने के बाद जरूरी कदम

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं कि दरवाजे पूरी तरह बंद रहें. स्टेडियम के चारों ओर काफी हरियाली है. हम एक सुरक्षित और नियंत्रित खेल वातावरण बनाए रखने के लिए प्राधिकरणों के साथ लगातार काम कर रहे हैं. यह मामला तब और सुर्खियों में आया जब एक फोटोग्राफर ने बंदर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. चिंता तब और बढ़ी, जब कोरिया के पुरुष युगल खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रशिक्षण स्थल केडी जाधव इंडोर हॉल में बंदर का वीडियो अपलोड किया.

वातावरण को अस्वास्थ्य करार

इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दिन डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के वातावरण को अस्वास्थ्य करार दिया था. इस बीच दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर वह क्यों इंडिया ओपन 2026 में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं. यह लगातार तीसरा साल है जब उन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई एक पोस्ट में, उन्होंने बताया कि दिल्ली का बहुत ज़्यादा प्रदूषण टूर्नामेंट में उनकी गैरमौजूदगी का बड़ा कारण था. हालांकि BAI के सेक्रेटरी जनरल संजय मिश्रा ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि भारत के बाहर से कमेंट करने वाला कोई खिलाड़ी जमीनी हालात का सही अंदाज़ा नहीं लगा सकता.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share