लियोनल मेसी अगले महीने नहीं करेंगे भारत का दौरा, अर्जेंटीना का इस वजह से टला केरल में फ्रेंडली मैच

फीफा की मंजूरी मिलने में देरी के चलते केरल के अगले महीने होने वाले अर्जेंटीना के फ्रेंडली मैच को टाल दिया गया है

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अर्जेंटीना की टीम को अगले महीने केरल का दौरा करना था.

17 नवंबर को अर्जेंटीनाको फ्रेंडली मैच खेलना था.

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम और स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अगले महीने केरल का दौरा नहीं करेंगे. इस दौरे के प्रायोजक ने शनिवार को इसकी घोषणा की. मेसी का नवंबर में अर्जेंटीना के साथ इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए केरल के कोच्चि का दौरा स्थगित कर दिया गया है. यह मैच 17 नवंबर को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम में होना था.

भारत ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस, 2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना हुई सच!

इससे पहले इस प्रस्तावित फुटबॉल मैच के प्रायोजक एंटो ऑगस्टीन ने केरल के खेल विभाग के साथ मिलकर घोषणा की थी कि मेसी की कप्‍तानी वाली अर्जेंटीना की टीम 17 नवंबर को कोच्चि में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी. ऑगस्टीन ने अब अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की है कि फीफा की मंजूरी मिलने में देरी के चलते अब यह मैच अगले महीने नहीं होगा. 

ऑगस्टीन ने लिखा-

फीफा की अनुमति मिलने में देरी को देखते हुए अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के साथ चर्चा के बाद इस मैच को नवंबर की विंडो से स्थगित करने का फैसला लिया गया है. 

जल्द ही नई तारीख की घोषणा

उन्होंने कहा कि केरल में यह मैच अगले इंटरनेशनल सीजन के दौरान आयोजित किया जाएगा और नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहमान के कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मैच स्थगित किए जाने के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.एक अधिकारी ने बताया कि विभाग संबंधित अधिकारियों से बात करेगा और कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि करेगा. इससे पहले एएफए के प्रतिनिधियों ने सुविधाओं का जायजा लेने के लिए कोच्चि स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया था.

लियोनल मेसी कब आएंगे भारत?


अगला इंटरनेशनल ब्रेक मार्च 2026 में है, लेकिन यह 2026 वर्ल्‍ड कप से सिर्फ़ तीन महीने पहले होगा. भारतीय प्रशंसकों के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि मेसी दिसंबर में अपने 'गोट टूर' के तहत भारत का दौरा कर सकते हैं. वह कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे. हालांकि इस दौरे में कोई फुटबॉल मैच होने की संभावना नहीं है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share