सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो का पहला नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट जीत लिया. बेंगलुरु में हुए टूर्नामेंट में भारतीय स्टार ने 86.18 मीटर का थ्रो किया और दूसरा कोई एथलीट इससे आगे का थ्रो नहीं कर सका. नीरज ने तीसरे राउंड में यह थ्रो किया था. वे खुद भी इसे सुधार नहीं सके. केन्या के जूलियस येगो 84.51 मीटर के साथ दूसरे और श्रीलंका के रमेश पाथिरागे 84.34 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर रहे. भारत के सचिन यादव चौथे नंबर पर रहे.
ADVERTISEMENT
नीरज चोपड़ा क्लासिक को देखने के लिए श्री कांतिर्वा स्टेडियम में 15 हजार के करीब लोग मौजूद थे. नीरज ने जीतने के बाद दर्शकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि थ्रो की उल्टी दिशा में हवा चल रही थी. इसलिए जैवलिन ज्यादा दूर नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि यहां पर काफी संख्या में दर्शक आए और यह देखकर उन्हें काफी खुशी हुई. नीरज ने बताया कि वे इस इवेंट में केवल खेल नहीं रहे थे बल्कि कई सारी चीजों में शामिल थे. इसलिए उनके लिए काफी अलग अनुभव था. उन्होंने कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह के और इवेंट भारत में लाए जाएं.
किन-किन एथलीट ने लिया हिस्सा
भारत में पहले इंटरनेशनल स्तर के जैवलिन कंपीटिशन में कुल 12 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. इनमें भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हुए. विदेश से केन्या और श्रीलंका के अलावा ब्राजील के लुईज मॉरिसियो डा सिल्वा, अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, जर्मनी के थॉमस रोहलर, चैक गणराज्य के मार्टिन कोनेस्नी और पोलैंड के सिप्रियन मर्जीग्लोड शामिल हुए. सभी एथलीट्स को पहले राउंड में तीन थ्रो के मौके मिले. इसके बाद सबसे अच्छे थ्रो के साथ आठ थ्रोअर आगे गए जबकि चार बाहर हो गए. इसके बाद तीन-तीन थ्रो और करने थे. इनमें से जो सबसे लंबी दूरी का थ्रो कर सका वह विजेता बना.
इस इवेंट में पेरिस ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स और एशियन गेम्स के मेडलिस्ट किशोर जेना को भी खेलना था. लेकिन दोनों ही चोट के चलते बाहर हो गए.
ADVERTISEMENT