सायना नेहवाल पति पारुपल्ली कश्यप से हुईं अलग, सात साल की शादी की खत्‍म, इमोशनल पोस्‍ट शेयर कर बोलीं- हम शांति को चुन रहे हैं, जिंदगी हमें...

Saina Nehwal Divorce: स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग हो गई हैं. दोनों सात पहले शादी के बंधन में बंधे थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप

Story Highlights:

सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने खत्‍म किया अपना रिश्‍ता.

सायना और कश्‍यप ने 2018 में शादी की थी.

Saina Nehwal Divorce from Parupalli Kashyap: ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट और भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला ले लिया है. उन्‍होंने रविवार देर रात इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिए इसका ऐलान किया कि उन्‍होंने और कश्‍यप ने अपनी सात साल की शादी को खत्‍म करने का फैसला लिया है. दोनों 14 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे.

IND vs ENG: ' हम पहले एक घंटे में ही छह विकेट ले लेंगे', लॉर्ड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन को लेकर इंग्‍लैंड के कोच की भारत को खुली चुनौती

सायना ने इमोशनल पोस्‍ट शेयर करके कहा-

'जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और हील का चुनाव कर रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद'.

कश्यप और सायना बचपन के दोस्‍त थे. दोनों ने शुरुआती दिनों से ही हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग की. सायना ने जहां ओलिंपिक मेडल जीता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी महिला बनी. वहीं कश्यप ने वर्ल्‍ड के टॉप 10 में जगह बनाई और 2014 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता.

महान बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मानी जाने वाली सायना ने पिछले साल के आखिर में संन्यास लेने के बारे में भी इशारा किया था. जून 2023 में सिंगापुर ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. 35 साल की सायना ने पिछले साल के आखिर में गगन नारंग के 'हाउस ऑफ ग्लोरी' पॉडकास्ट में अपनी फिटनेस के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने संन्यास के बारे में कहा था
 

मैं भी इस बारे में सोच रही हूं.

 

 

इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह 2025 के आखिर में संन्यास लेने के बारे में अपनी राय का आकलन करेंगी. सायना ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लंदन 2012 में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. वह बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय और BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.

हद हो गई! जीत के लिए चाहिए था 1 रन, बिना रन बनाए आउट हो गए 5 बल्लेबाज, भारतीय मूल के खिलाड़ी ने 4 गेंद में 4 विकेट लेकर पलटा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share