सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी BWF World Tour Finals से बाहर, सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी से मिली हार

सात्विकसाईराज और चिराग के पास इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बनने का मौका था, मगर वह इससे चूक गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सेमीफाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चीन की जोड़ी ने हराया.

भारतीय जोड़ी को 21-10, 17-21 13-21 से हार मिली.

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का BWF World Tour Finals में सफर खत्म हो गया हैं. भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर हो गए.

गिल का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पहले से तय था! भारतीय दिग्गज ने बताया सच

भारतीय जोड़ी ने चीन की जोड़ी के ख‍िलाफ शानदार शुरुआत की थी और आसानी से पहला गेम जीत लिया था, मगर इसके बाद वह लय से भटक गए . आखिरी दो गेमों तो भारतीय जोड़ी अपनी लय में नजर नहीं आई. दूसरे गेम में तो सात्विकसाईराज और चिराग ने थोड़ा संघर्ष भी किया, मगर तीसरे गेम में उन्होंने कई गलतियां करके चीनी जोड़ी को दबाव बनाने का मौका दे दिया. एक घंटे तीन मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में वह 21-10, 17-21 13-21 से हार गए.

नॉकआउट में बदला

सात्विक और चिराग ने ग्रुप चरण में चीन की इस जोड़ी को हराया था, लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने अहम मौके पर बाजी पलट दी और ग्रुप स्टेज की हार का हिसाब बराबर कर लिया. यह इस सीजन का आखिरी टूर्नामेंट था, जहां सात्विकसाईराज और चिराग के पास इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बनने का मौका था, मगर वह इससे चूक गए. हालांकि वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गए हैं.

ग्रुप स्टेज में अजेय थी भारतीय जोड़ी

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मलेश‍िया जोड़ी पर उन्होंने कमाल की जीत हासिल की थी. ग्रुप स्टेज में भारतीय जोड़ी ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. वह ग्रुप स्टेज में अजेय थी और शानदार लय में नजर आ रही थी, मगर नॉकआउट में भारतीय जोड़ी अपने विजयी अभियान को जारी नहीं रख पाई और ख‍िताब जीतने से दो कदम दूर रह गई.

ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज ट्रॉफी, एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share