सिर्फ 35 मिनट में दूसरी बार सैय्यद मोदी टूर्नामेंट की चैंपियन बनी सिंधू तो पुरुष सिंगल्स में गिरी कोरोना की गाज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लखनऊ। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने रविवार को यहां युवा हमवतन भारतीय मालविका बंसोड़ को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरी बार महिला सिंगल्स खिताब जीता. कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधू को एकतरफा फाइनल में मालविका के खिलाफ 21-13, 21-16 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. सिंधू ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की.

 

इशान और तनीषा की जोड़ी भी चमकी 
पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया.इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत दर्ज की.

 

पुरुष सिंगल्स का मैच नहीं हुआ 
अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष सिंगल्स खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share