Sports News, 4 March : IPL 2024 से ठीक पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को झटका तो WPL में टॉप पर पहुंची दिल्‍ली की टीम, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News, 4 March : स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 4 मार्च (सोमवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

 डेवॉन कॉनवे 8 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर

डेवॉन कॉनवे 8 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर

Highlights:

IPL 2024: डेवॉन कॉनवे 8 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर

WPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम नंबर वन बनीं

Top 10 Sports News, 4 March आईपीएल के आगाज से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को झटका लगा है. स्‍टार बल्‍लेबाज डेवान कॉनवे शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इस सप्‍ताह उनकी सर्जरी होगी. वहीं दूसरी तरफ वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम टॉप पर पहुंच गई है.


चलिए जानते हैं चार मार्च की खेल जगत की टॉप-10 खबरें :-

 

CSK  को तगड़ा झटका

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) के अंगूठे में चोट लग गई थी. अब उनकी सर्जरी का फैसला लिया गया है, जिस वजह से वो 8 सप्‍ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे.


विल ओ रोर्के दूसरे टेस्‍ट से बाहर

न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज विल ओ रोर्के चोटिल होने की वजह से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बेन सियर्स को मौका मिला है. न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 मार्च में क्राइस्‍टचर्च में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.


दिल्‍ली कैपिटल्‍स टॉप पर

दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स को 25 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पाइंट्स हासिल कर लिए हैं. वहीं गुजरात की टीम ने लगातार चौथा मैच भी गंवा दिया. दिल्ली की तरफ से 41 गेंद पर 55 रन ठोकने वाली कप्तानी मेग लैनिंग जीत की स्‍टार रहीं.


आईसीसी पर वेस्‍टइंडीज क्रिकेट का गंभीर आरोप

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने वित्तीय रूप से सपोर्ट नहीं देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आलोचना की है और ये आरोप लगाया कि विश्व क्रिकेट यह सुनिश्चित करने के लिए वो सब कुछ कर रहा है जिससे कैरेबियन में क्रिकेट फिर कभी मजबूत न हो.


मुल्‍तान सुल्‍तांस की प्‍लेऑफ में एंट्री

पाकिस्तान सुपर लीग के 19वें मैच में मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने जीत हासिल कर ली है. टीम ने कराची किंग्स को 20 रन से हरा दिया. मुल्तान सुल्तान्स की टीम की ये छठी जीत थी और अब टीम के कुल 12 पाइंट हो चुके हैं. वहीं कराची किंग्स की टीम सिर्फ 2 जीत के साथ 5वें नंबर पर है और टीम के सिर्फ 4 पाइंट्स हैं.  मुल्तान ने इस जीत के साथ टेबल में टॉप कर लिया है और टीम ने इसी के साथ प्लेऑफ्स में भी जगह पक्की कर ली है.

 

गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी सड़क हादसे का शिकार

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी खबर है. टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज सड़क हादसे का शिकार हो गए. वे सुपर बाइक चला रहे थे और दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद गिर गए. हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं. उनके दाहिने पैर में रगड़ के चलते खरोंच आई हैं.


विश्व ओलिंपिक मुक्केबाजी के क्‍वालिफायर में भारत का हाल

भारतीय खिलाड़ी दीपक भोरिया (51 किग्रा) और नरेंद्र बेरिवाल ( 92 किग्रा से अधिक) को विश्व ओलिंपिक मुक्केबाजी के शुरुआती क्वालीफायर के पहले दिन शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा.  विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक को अजरबैजान के हुसेनोव निजात ने 3-2 के खंडित फैसले से हराया जबकि नरेंद्र को जर्मनी के नेल्वी टियाफैक ने 5-0 के एकतरफा फैसले से हराया.

 

प्रज्ञाननंद ने गुजरात को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद ने प्राग मास्टर्स के पांचवें दौर में हमवतन विदित गुजराती को शिकस्त दी, लेकिन डी गुकेश को मजबूत स्थिति में पहुंचने के बावजूद चेक गणराज्य के डेविड नवारा से उलटफेर का सामना करना पड़ा.


शार्दुल ठाकुर ने बीसीसीआई को चेताया

भारत और मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई को अगले साल के रणजी ट्राफी कार्यक्रम पर दोबारा विचार करना होगा, क्योंकि महज तीन दिन अंतराल से 10 मैच खेलने से खिलाड़ियों को चोटें लग सकती हैं. ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नॉकआउट मैच के बीच तीन दिन के अंतराल में सामंजस्य बिठना मुश्किल होगा क्योंकि पहले ऐसा नहीं होता था.

 

हिमांशु मंत्री के दम पर मध्य प्रदेश मजबूत

मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री के शतक के बूते रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ पर शिकंजा कस दिया. नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 170 रन के जवाब में एमपी ने 252 का स्कोर बनाया. उसने पहली पारी के आधार पर 82 रन की अहम बढ़त ले ली. यह सब हुआ ओपनर हिमांशु मंत्री के दम पर. उन्होंने 265 गेंद में 126 रन की पारी खेली. उनके अलावा एमपी का कोई और बल्लेबाज 30 रन से भी आगे नहीं जा सका. विदर्भ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 13 रन पर एक विकेट गंवा दिया. 
 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कमाल से दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से पीटा, मूनी की टीम ने लगातार चौथा मैच गंवाया

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इतने सफल क्यों हैं रवींद्र जडेजा, दिग्गज खिलाड़ी ने बताया सीक्रेट

Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर ने रणजी मुकाबले से पहले इस कप्तान से लगाई थी शर्त, 19वें गेंद पर ही ऑलराउंडर ने जीती ली बाजी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share