वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में श्रीहरि नटराज का जलवा, लगाई रिकॉर्डों की हैट्रिक

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। स्टार भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने यहां फिना शॉर्ट कोर्स विश्व चैंपियनशिप में अपना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां टूर्नामेंट में तीसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला. बीस साल के नटराज ने पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 48.65 सेकेंड के समय के साथ साजन प्रकाश के सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन में सुधार किया. हालांकि बेंगलुरू के इस तैराक का यह प्रदर्शन उन्हें सेमीफाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था और वह हीट में कुल 38वें स्थान पर रहे. शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.


साजन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तैराक
साजन के बाद ओलंपिक के लिए ‘ए’ क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तैराक बने नटराज ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था. नटराज ने इससे पहले 50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भी पिछले हफ्ते ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला था. दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में 15 मिनट 07.86 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल 21वां स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता के समय और रिकॉर्ड पारंपरिक लंबे कोर्स से अलग होते हैं. यह प्रतियोगिता 25 मीटर के स्वीमिंग पूल में हो रही है. शॉर्ट कोर्स मीट 25 मीटर के पूल में होती है जबकि 50 मीटर के पूल को लांग कोर्स पूल कहा जाता है. तैराकी में किसी समय को तभी राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है जब वह राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो इसलिए बाकी अन्य प्रतियोगिताओं के समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है.


4 भारतीय शामिल

2021 FINA विश्व तैराकी चैंपियनशिप (25 मीटर) वर्तमान में अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता एतिहाद एरिना में स्थापित 25-मीटर (शॉर्ट कोर्स) अस्थायी पूल में हो रही है. चार भारतीय तैराक - श्रीहरि नटराज, कुशाग्र रावत, साजन प्रकाश और रिधिमा वीरेंद्र कुमार, विश्व तैराकी चैंपियनशिप (25 मीटर) में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक के बाद से भारत के शीर्ष तैराकों के लिए यह पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share