World Rapid Championship: कार्लसन को गुकेश और अर्जुन की चुनौती, पांच दौर के बाद टॉप पर पहुंच भारतीय स्टार्स ने दी टक्कर

World Rapid Championship: डी गुकेश अर्जुन एरिगैसी, मैग्नस कार्लसन, मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के साथ 4.5 अंकों के साथ पहले दिन टॉप पोजीशन पर रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गुकेश कनाडा के शॉन रोड्रिग-लेमीक्स के खिलाफ खेलते हुए (PC: Getty)

Story Highlights:

गुकेश ने पहले दौर में ड्रॉ से शुरुआत की थी.

गुकेश ने लगातार चार जीत हासिल कर टॉप में अपनी जगह बनाई.

World Rapid Championship: क्लासिकल फॉर्मेट के मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन के साथ फिडे विश्व रैपिड चैंपियनशिप के पहले दिन के पहले पांच दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर हैं. इस तिकड़ी ने मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के साथ 4.5 अंकों के साथ पहले दिन टॉप पोजीशन शेयर किया.

बांग्लोदश प्रीमियर लीग में बड़ा हादसा, मैच शुरू होने से ठीक पहले कोच की मौत

कार्लसन शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने चारों बाजी आसानी से जीती, लेकिन पांचवें और अंतिम दौर में एरिगैसी ने उन्हें ड्रॉ पर रोक दिया और दोनों ने 4.5 अंकों के साथ दिन का समापन किया. महिला रैपिड चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन कोनेरू हम्पी ने दो जीत और दो ड्रॉ के साथ तीन अंक हासिल किए.

चार जीत हासिल कर टॉप में जगह

गुकेश ने पहले दौर में ड्रॉ से शुरुआत करते हुए शानदार वापसी की. इसके बाद उन्होंने चार जीत हासिल कर शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई. विश्व रैपिड चैंपियनशिप के मौजूदा चैंपियन रूस के 18 साल के वोलोडर मुर्ज़िन का पहला दिन काफी मुश्किल भरा रहा और वे सिर्फ दो अंक ही हासिल कर पाए. धीमी शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों में आर प्रज्ञाननंदा भी शामिल थे. उन्होंने पहले दौर का मैच तो जीत लिया, लेकिन उसके बाद दो मैच ड्रॉ रहे. चौथे दौर में उन्हें काले मोहरों से खेलते हुए 150 से अधिक अंकों से कम रेटिंग वाले लेवान पैंटसुलाइया से हार का सामना करना पड़ा.

कृष्णा गौतम का कमाल

इससे पहले कृष्णा गौतम लगातार तीन जीत के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए थे. उन्होंने कार्लसन, एरिगैसी और व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के साथ टॉप में जगह बना ली थी. केरल के 15 साल के खिलाड़ी ने शुरुआती तीनों राउंड में पूरे अंक हासिल करके अपना दबदबा बनाया था. गौतम ने काले मोहरों से खेलते हुए सर्बियाई ग्रैंडमास्टर इंडजिक अलेक्जेंडर को हराया था. फिर सफेद मोहरों से शीर्ष भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम को मात दी और उसके बाद अजरबैजान के राडजाबोव तैमूर को शिकस्त देने में सफल रहे.

इंग्लैंड ने दो दिन में जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को विकेट से हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share