Australian Open 2024 Round-up: रोहन बोपन्‍ना की आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में एंट्री, नोवाक जोकोविच भी आगे बढ़े

Australian Open 2024: रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू इबडेन की दूसरी वरीय इंडो-ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ी भी तीसरे राउंड में पहुंव गई हैं. उनका अब सामना14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा

Profile

किरण सिंह

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू इबडेन की जोड़ी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गई है

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू इबडेन की जोड़ी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गई है

Highlights:

Australian Open 2024 के मैंस डबल्‍स के तीसरे राउंड में पहुंचे Rohan Bopanna

Novak Djokovic सिंगल्‍स के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं

Australian Open 2024: भारत के स्‍टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना (Rohan Bopanna) ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) के मैंस डबल्‍स के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. मैंस डबल्‍स में रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू इबडेन की दूसरी वरीय इंडो-ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ी भी तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं. उन्‍होंने जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर की स्थानीय वाइल्डकार्ड जोड़ी को करीब एक घंटे में 6-2, 6-4 से  से हराया.  तीसरे दौर में इस जोड़ी की भिड़ंत नेदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगी. 

 

वहीं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने 25वें ग्रैंडस्‍लैम की तरफ एक कदम और आगे बढ़ा दिया है.  जोकोविच ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2024 के चौथे दौर में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने तीसरे राउंड में अर्जेंटीना के 30वीं वरीय थॉमस मार्टिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 7-6 से हरा दिया. उनके अलावा 10वीं वरीय एलेक्स डी ने भी फ्लेवियो कोबोली को 6-3, 6-3, 6-1 से हराकर चौथे राउंड में एंट्री कर ली. 7वीं वरीय स्‍टेफानोस सितसिपास ने लुका वान को सीधे सेटा में 6-3, 6-0, 6-4 से हराकर और  चौथी वरीय यानिक सिनेर ने सेबेस्टियन बाएज को 6-0, 6-1, 6- 3 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली.

 

भारत के एन श्रीराम बालाजी दूसरे राउंड में

वहीं दूसरी तरफ  भारत के एन श्रीराम बालाजी और रोमानिया के विक्टर व्लाड कोर्निया की जोड़ी मैंस डबल के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. उन्होंने इटली के मात्तेओ अर्नाल्डी और आंद्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से हराया. अगले दौर में उनका सामना 10वीं वरीयता प्राप्त अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मेट पाविच से होगा. बालाजी एटीपी युगल रैंकिंग में 79वें और कोर्निया 69वें स्थान पर हैं. बालाजी दूसरी बार ही ऑस्‍ट्रेलियान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे हैं. पिछले साल भारत के ही जीवन नेदुचेझियान के साथ वह पहले दौर में जीते थे. वो 2018 विंबलडन में हमवतन विष्णु वर्धन के साथ दूसरे दौर में पहुंचे थे. 

 

ये भी पढ़ें-

NZ vs PAK: पाकिस्तान 20 रन पर 3 विकेट गिराकर भी हारा, रिजवान की लड़ाई गई बेकार, न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका

T20 World Cup: कमाल है IND vs PAK मैच का वेन्यू, ऑस्ट्रेलिया में तैयार पिच, F1 सामान से बना स्टेडियम, वानखेडे से ज्यादा कैपेसिटी

एक-दूसरे से 7500KM दूर RCB के दो बल्‍लेबाज, फिर भी दिखाया एक जैसा 'हाहाकारी शो', गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोके तूफानी शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share