Australian open 2024: रोहन बोपन्‍ना का 43 की उम्र में कमाल, पहली बार साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में की एंट्री

Rohan Bopanna, Australian Open 2024: रोहन बोपन्‍ना ने मैट एबडेन के साथ मिलकर ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मैंस डबल्‍स के फाइनल में जगह बना ली है.

Profile

किरण सिंह

रोहन बोपन्‍ना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं

रोहन बोपन्‍ना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं

Highlights:

Rohan Bopanna का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में बड़ा धमाल

Australian Open 2024 के फाइनल में पहुंचे बोपन्‍ना

रोहन बोपन्‍ना (Rohan Bopanna) ने 43 की उम्र में धमाल मचा दिया है. उन्‍होंने पहली बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2024) के मैंस डबल्‍स के फाइनल में जगह बनाई. बोपन्‍ना ने ये कमाल मैट एबडेन (mathew ebden) के साथ मिलकर किया. वो पहली बार मैंस डबल्‍स के फाइनल में पहुंचे. इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी ने झांग और थॉमस की जोड़ी को रोमांचक सेमीफाइनल में 6-3, 3-6, 7-6  से सीधे सेटों में हराया. इंडो- ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ी का ये लगातार दूसरा ग्रैंड स्‍लैम फाइनल है. इससे पहले वो 2023 यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे. 


बोपन्‍ना की नजर मैंस डबल्स में पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने पर है. वो इससे पहले भी 2018 और 2023 में दो बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेल चुके हैं, मगर उन्‍होंने वो मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में खेला था. मैंस डबल्‍स में वो पहली बार साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम का फाइनल खेलेंगे. सबसे उम्रदराज मैंस डबल्‍स में नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले बोपन्‍ना अब एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी कर रहे हैं. 

 

तीसरे सेट में मिली चुनौती

सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी ने मुकाबले में मजबूत शुरुआत की और 6-3 से पहला सेट जीत लिया था. दूसरा सेट भी बारिश बाधित होने के बावजूद उन्‍होंने 6-3 अगला सेट जीत लिया. तीसरे सेट में झांग और थॉमस ने कमबैक किया और इंडो-ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी को टक्‍कर दी. 

 

तीसरा सेट टाई ब्रेकर में चला गया. जहां दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर चली, मगर अनुभवी बोपन्‍ना और एबडेन कुछ शानदार शॉट के दम पर मुकाबला जीतने में सफल रहे. दोनों ने 10-7 से टाई ब्रेकर जीता. बोपन्‍ना की जोड़ी का अब सामना इटली के एंड्रिया वावसोरी- सिमोन बोलेली और जर्मन जोड़ी डोमिनिक कोएफर- यानिक हनफ़मैन के बीच सेमीफाइनल की विजेता जोड़ी से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्‍यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...

शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
WPL 2024 Full Schedule : वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन दो शहरों में पहली बार होगा टूर्नामेंट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share