Davis Cup 2024 : अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और बेल्जियम ने पहले राउंड में दर्ज की जीत

Davis Cup 2024 में जर्मनी ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बिना भी स्लोवाकिया को 3-0 से हराया जबकि 2023 के उपविजेता ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को डेविस कप फाइनल्स के पहले मुकाबले में मात दी.

Profile

SportsTak

टेनिस रैकेट और बॉल

Davis Cup 2024

Highlights:

Davis Cup 2024 : जर्मनी ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बिना दर्ज की जीत

Davis Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने भी जीत से किया आगाज

Davis Cup 2024 : जर्मनी ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बिना भी स्लोवाकिया को 3-0 से हराया जबकि 2023 के उपविजेता ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को डेविस कप फाइनल्स के पहले मुकाबले में मात दी.


चारों ग्रुप के मुकाबले चार अलग अलग शहरों में शुरू हुए. अंतिम आठ चरण के मुकाबले नवंबर में स्पेन के मालागा में खेले जायेंगे. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी.

ग्रुप सी में जर्मनी ने स्लोवाकिया को हराया. चीन के जुहाइ में इस ग्रुप के एक अन्य मैच में 32 बार के विजेता अमेरिका ने चिली को 2-0 से हरा दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में फ्रांस को 2-1 से मात दी.


कनाडा ने अर्जेंटीना को दी मात 


ग्रुप डी में कनाडा ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया जबकि ग्रुप ए में बेल्जियम ने नीदरलैंड को इसी अंतर से मात दी.

 

(इनपुट -भाषा)
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share