ऑस्ट्रेलियन ओपन: एलेन- मात्वे को हराकर मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टफाइनल्स में पहुंची सानिया- राजीव की जोड़ी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अमेरिका के राजीव राम ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. कोर्ट 3 में खेले गए दूसरे दौर के मैच में सानिया और राम ने ऑस्ट्रेलिया के एलेन पेरेज और नीदरलैंड के मात्वे मिडलकूप की जोड़ी को 7-6 (8/6), 6-4 से हराया. यह जोड़ी अब क्वार्टरफाइनल्स में सैम स्टोसुर/मैथ्यू एबडेन और जैमी फोरलिस/जेसन कुबलर के बीच मैच में जो जोड़ी जीतेगी उससे भिड़ेगी. 


गैर वरीयता प्राप्त भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई और डच जोड़ी को डिस्पैच करने में एक घंटा 27 मिनट का समय लिया. सानिया और राम ने गुरुवार को पहले दौर के मैच में एलेक्जेंड्रा क्रुनिक और निकोला कासिक की सर्बियाई जोड़ी को शिकस्त दी थी. इस हफ्ते की शुरुआत में छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मिर्जा महिला युगल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गई थीं.

 

2022 सीजन के बाद संन्यास लेने वाली सानिया, रोहन बोपन्ना और उनकी क्रोएशियाई जोड़ीदार दरिजा जुराक श्राइबर के शनिवार को मिश्रित युगल स्पर्धा से पहले दौर से बाहर होने के बाद सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में एकमात्र भारतीय बचे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share