ATP Tour Finals: कैस्पर रूड को मात देकर जोकोविच ने जीता छठा करियर टाइटल, प्राइज मनी के तौर पर मिले 38 करोड़ रुपए

21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने टेनिस करियर में एक और कमाल क दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने टेनिस करियर में एक और कमाल कर दिया है. इस स्टार खिलाड़ी ने अपना छठा करियर एटीवी टूर फाइनल्स टाइटल जीत लिया है. जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ अब जोकोविच ने रोजर फेडरेर के सबसे ज्यादा जीत की बराबरी कर ली है. जोकोविच के लिए ये साल बेहद खराब रहा था. कोरोना वैक्सीन न लगवाने के चलते उन्हें दो ग्रैंड स्लैम्स मिस करने पड़े थे.

 

38 करोड़ रुपए जीते
जोकोविच ने कैस्पर रूड को अब तक हर मुकाबले में मात दी है. जीत के बाद जोकोविच को प्राइज मनी के तौर पर कुल 38 करोड़ रुपए मिले.  इसके साथ उनके 1500 एटीपी रैंकिंग्स पॉइंट्स भी हो चुके हैं. साल 2015 के बाद जोकोविच ने पहली बार सीजन खत्म होने के साथ कोई खिताब अपने नाम किया है.

 

रूड ने दो ब्रेक पॉइंट्स सेव किए लेकिन जोकोविच के खिलाफ बाद में रूड बैकफुट पर नजर आए. गेम में कई लंबी रैलियां भी देखने को मिली जिसमें सबसे बड़ी 36 शॉट्स की थी. लेकिन अंत में चैंपियनशिप पॉइंट जीत जोकोविच ने कमाल कर दिया.

 

बता दें कि, जोकोविच इससे पहले 2000 और 2010 में इस आयोजन के फाइनल में पहुंचे हैं. जोकोविच ने पहली बार फाइनल में 2008 में शांगाई में निकोले डेविडेंको को हराकर कदम रखा था. जोकोविच ने बाद में 2012, 2013, 2014 और 2015 में लगातार चार बार प्रतियोगिता जीती.

 

मेरे साथ फिलहाल सबकुछ ठीक
जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि, मैंने इस जीत का 7 साल का इंतजार किया. मेरे लिए ये बेहद स्पेशल है. ये सीजन काफी उतार चढ़ाव वाला था. लेकिन अंत में सबकुछ मेरे लिए ठीक रहा. मैं कहीं भी जा रहा था मुझे परमिशन चाहिए थे लेकिन अब सबकुछ पॉजिटिव हो रहा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share