US Open 2024 के खिताब से दो जीत दूर रोहन बोपन्‍ना, डबल्‍स के अपने पार्टनर एबडेन को हराकर मिस्‍क्‍ड के सेमीफाइनल में बनाई जगह

रोहन बोपन्‍ना ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में अपने मेंस डबल्‍स के पार्टनर मैथ्‍यू एबडेन को हराया. 

Profile

किरण सिंह

जीत के बाद रोहन बोपन्‍ना और एल्डिला सुत्जियादी

जीत के बाद रोहन बोपन्‍ना और एल्डिला सुत्जियादी

Highlights:

रोहन बोपन्‍ना और एल्डिला सुत्जियादी की जोड़ी मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में

बोपन्‍ना ने अपने डबल्‍स पार्टनर एबडेन को हराया

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना का 44 की उम्र में भी कोर्ट पर धमाका जारी है. वो यूएस ओपन 2024 के खिताब से महज दो जीत दूर हैं. उन्‍होंने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बोपन्‍ना और उनकी जोड़ीदार इंडोनेशिया की एल्डिला सुत्जियादी ने कमाल कर दिया. बोपन्‍ना ने क्‍वार्टर फाइनल में मेंस डबल्‍स के अपने पार्टनर एबडेन को हराया. एबडेन ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ जोड़ी बनाई थी. बोपन्‍ना और एबडेन के बीच कमाल की टक्‍कर देखने को मिली.

 

बोपन्‍ना और सुत्जियादी की जोड़ी ने एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में एबडेन और क्रेजिकोवा को 7-6 (7-4), 2-6, 10-7 से हराया. पहले सेट में बोपन्‍ना और सुत्जियादी की जोड़ी 0-3 से पिछड़ गई थी. इसके बाद शानदार वापसी करते हुए उन्‍होंने टाई ब्रेकर ने सेट अपने नाम किया. हालांकि दूसरा सेट एबडेन और क्रेजिकोवा ने आसानी से जीत लिया. तीसरे सेट में तो दोनों ने कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था, मगर बोपन्‍ना और सुत्जियादी ने टाईब्रेकर में मुकाबला जीत लिया.

 

मेंस डबल्‍स में प्री क्‍वार्टर में सफर खत्‍म

 

अब सेमीफाइनल में बोपन्‍ना और सुत्जियादी की टक्‍कर टेलर टाउनसेंड और डोनाल्‍ड यंग की जोड़ी से होगी. इससे पहले मेंस डबल्‍स में  बोपन्‍ना और उनके ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ीदार मैथ्‍यू एबडेन को प्री क्‍वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में करारी हार का सामना करना पड़ा. बोपन्‍ना और एबडेन को 16वीं सीडेड अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एन्ड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी के हाथों 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय और ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी ने इस साल के शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीता था, मगर ये जोड़ी यूएस ओपन में चूक गई.

 

ये भी पढ़ें:

ट्रेन हादसे में पैर गंवाया तो भरी इतनी ऊंची उड़ान, अब इंजीनियर ने देश को दिलाया गोल्‍ड, जानें नितेश के सफर की गजब कहानी

'बांग्लादेश ने तिगनी का नाच नचाया', पाकिस्तानी टीम पर भड़का उनका अपना ही बल्‍लेबाज, कहा- लोग बेकार में उम्‍मीद लगाए हैं

Paris Paralympics 2024 : नित्‍या श्री ने भारत की एक झोली में डाला एक और मेडल, करियर में पहली बार इस खिलाड़ी को हराकर किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share