भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का 44 की उम्र में भी कोर्ट पर धमाका जारी है. वो यूएस ओपन 2024 के खिताब से महज दो जीत दूर हैं. उन्होंने मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार इंडोनेशिया की एल्डिला सुत्जियादी ने कमाल कर दिया. बोपन्ना ने क्वार्टर फाइनल में मेंस डबल्स के अपने पार्टनर एबडेन को हराया. एबडेन ने मिक्स्ड डबल्स में बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ जोड़ी बनाई थी. बोपन्ना और एबडेन के बीच कमाल की टक्कर देखने को मिली.
ADVERTISEMENT
बोपन्ना और सुत्जियादी की जोड़ी ने एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में एबडेन और क्रेजिकोवा को 7-6 (7-4), 2-6, 10-7 से हराया. पहले सेट में बोपन्ना और सुत्जियादी की जोड़ी 0-3 से पिछड़ गई थी. इसके बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने टाई ब्रेकर ने सेट अपने नाम किया. हालांकि दूसरा सेट एबडेन और क्रेजिकोवा ने आसानी से जीत लिया. तीसरे सेट में तो दोनों ने कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था, मगर बोपन्ना और सुत्जियादी ने टाईब्रेकर में मुकाबला जीत लिया.
मेंस डबल्स में प्री क्वार्टर में सफर खत्म
अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और सुत्जियादी की टक्कर टेलर टाउनसेंड और डोनाल्ड यंग की जोड़ी से होगी. इससे पहले मेंस डबल्स में बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियन जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को प्री क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में करारी हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और एबडेन को 16वीं सीडेड अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एन्ड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी के हाथों 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, मगर ये जोड़ी यूएस ओपन में चूक गई.
ये भी पढ़ें: