Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच की सेमीफाइनल में एंट्री, की फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी, भारत के बोपन्ना को भी मिली जीत

भारत के रोहन बोपन्ना ने जीत हासिल की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी के साथ मिलकर रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हराया. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जोकोविच ने आंद्रे रुबलेव को सेंटर कोर्ट पर 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से मात दी. दिग्गज खिलाड़ी को आंद्रे को हराने में 2 घंटे और 48 मिनट का समय लगा. जोकोविच ने इस जीत के साथ अब रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल यानी की 46 सेमीफाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सर्बियन स्टार की अगली टक्कर जैनिक सिनर के साथ होगी.

 

 

 

विंबलडन 2023 के सफर की बात करें तो जोकोविच ने अपने पिछले दो मैचों में दो सेट्स ड्रॉप कर दिए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को आगे बढ़ाया. रुबलेव के खिलाफ जोकोविच ने 41 विनर्स और 23 अनफोर्स्ड हासिल किए. दोनों खिलाड़ियों का जीत प्रतिशत पहले सर्व में 70 रहा. लेकिन दूसरे सेट में जोकोविच का सफलता रेट 65 प्रतिशत था और इसी ने अंतर पैदा किया. जोकोविच अगर साल 2023 का खिताब अपने नाम कर लेते हैं तो वो रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड जीत की बराबरी कर लेंगे.

 

दूसरे क्वार्टरफाइनल की बात करें तो सिनर ने रोमन सफीउलिन को कोर्ट 1 में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 हराया. जिनर ने 14 एसेस और 36 विनर्स दागे और अहम मैच में रोमन को मात दी. इस खिलाड़ी ने 20 अनफोर्स्ड एरर्स किए.

 

बोपन्ना को भी मिली जीत

 

इसके अलावा भारत के रोहन बोपन्ना ने जीत हासिल की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी के साथ मिलकर रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हराया. बोपन्ना ने अपने पार्टनर संग विंबलडन चैंपियनशिप के पुरुष मिक्स्ड क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. बोपन्ना- एबडेन की जोड़ी ने दो घंटे और 19 मिनट तक चले मुकाबले पर जीत दर्ज की. बोपन्ना और एबडेन का अगला मुकाबला नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी से होगा. 

 

ये भी पढ़ें:

'गेंदबाजों की लाइन नहीं लगी हुई है', बुमराह के बिना खेल रही भारतीय पेस अटैक पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे यशस्वी जायसवाल, नंबर 3 पर खेलेंगे गिल, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share