Wimbledon 2023: जोकोविच ने वावरिंका को घर भेजा, दो दिन चले मुकाबले में एंडी मर्रे हारे, कैमरन नॉरी उलटफेर का शिकार

विंबलडन 2023 में नोवाक जोकोविच का विजयी सफर जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विंबलडन 2023 में नोवाक जोकोविच का विजयी सफर जारी है. उन्होंने स्टेन वावरिंका को एकतरफा अंदाज में हराकर बाहर किया. वहीं स्थानीय खिलाड़ी एंडी मर्रे, कैमरन नॉरी और वाइल्ड कार्डधारी लियम ब्रॉडी को बाहर जाना पड़ा है. मर्रे को स्टेफानोस सितसिपास के हाथों साढ़े चार घंटे तक चले मुकाबले में 7-6 (3), 6-7 (2), 4-6, 7-6 (3), 6-4 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच दो दिन की अवधि में खेला गया. दोनों खिलाड़ियों ने पांच सेट तक पूरी जान झोंक दी लेकिन ग्रीक खिलाड़ी आखिर में विजयी रहा.

 

12वीं रैंक के खिलाड़ी कैमरन नॉरी को उलटफेरक का सामना करना पड़ा. उन्हें अमेरिका के क्रिस यूबैंक्स ने चार सेट में 6-3, 3-6, 6-2, 7-6 (3) से पीटा. पिछले राउंड में कैस्पर रूड को हराने वाले वाइल्ड कार्डधारी ब्रिटिश खिलाड़ी लियम ब्रॉडी का सफर कनाडा का डेनिस शापोवालोव ने खत्म किया. कनाडाई खिलाड़ी ने  4-6, 6-2, 7-5, 7-5 से अपना मैच जीता. इस साल के अभी तक के दोनों ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच का तूफानी खेल जारी है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के वावरिंका को तीन सेट में 6-3, 6-1, 7-6 (5) से आसानी से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

 

सातवीं रैंक के एंड्री रुबलेव और नंबर आठ यानिक सिनर ने भी चौथे राउंड में जगह बना ली. नंबर वन कार्लोस अलकराज और नंबर तीन दानिल मेदवेदेव तीसरे राउंड में पहुंच गए. स्पेन के 20 साल के अलकराज ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए मुकाबले में अलेक्जेंडर मुलर को 6-4, 7-6 , 6-3 से शिकस्त दी. अमेरिकी ओपन का यह मौजूदा चैम्पियन ऑल इंग्लैंड क्लब में तीसरी बार चुनौती पेश कर रहा है. अब तब का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल चौथे दौर में पहुंचना रहा है. पुरुषों के वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने एड्रियन मन्नारिनो 6-3, 6-3, 7-6 से हराया.

 

छठी वरीयता प्राप्त होल्गर रुन ने रॉबर्टो कारबालेस बेना को 6-3, 7-6, 6-4 से हराया जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने क्वेंटिन हेलिस को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 मात दी. 19वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने योसुके वतनुकी को 6-4, 5-7, 6-2, 6-2 से पराजित किया.
 

ये भी पढ़ें

Indian Football Team को हराना हुआ टेढ़ी खीर, 2023 में कोई मैच नहीं गंवाया, घर में सितंबर 2019 से अजेय है सुनील छेत्री की सेना
Wimbledon : जंग के चलते छोड़ा देश, मां के साथ इटली में ली पनाह, अब मारिया को हराकर दुनिया में बनाया नाम, जानें कौन है यूक्रेन की नई टेनिस सनसनी
Jeremy Lalrinnunga: जो था ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाने का दावेदार वो क्यों हुआ नेशनल कैंप से बाहर, कैसे वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को किया नाराज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share