Wimbledon: यूबैंक्स के खिलाफ मेदवेदेव को करनी पड़ी खूब मेहनत, सिनर से भिड़ने के लिए जोकोविच हैं तैयार

यूबैंक्स वर्ल्ड नंबर 5 सितसिपास को 5 सेटों में नॉकआउट कर चुके हैं. लेकिन मेदवेदेव ने इस खिलाड़ी को मात दे दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विंबलडन (Wimbledon) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. पुरुष और महिला सिंगल्स के खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच मेन्स सिंगल्स में मेदवेदेव को अपने विरोधी को हराने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. यूबैंक्स के खिलाफ मुकाबले में मेदवेदेव ने पूरी कोशिश की. शुरुआत में उन्हें झटका भी लगा लेकिन किसी तरह अंत में उन्होंने मैच पर कब्जा कर लिया. मेदवेदेव ने 6-4, 1-6, 4-6, 7-6 (7-4), 6-1 से मुकाबले पर कब्जा किया. उन्होंने यूबैंक्स को 2 घंटे और 58 मिनट में हराया.  यूबैंक्स वर्ल्ड नंबर 5 सितसिपास को 5 सेटों में नॉकआउट कर चुके हैं.

 

ओपनिंग सेट जीतने के बाद मेदवेदेव को अगले दो सेटों में हार का सामना करना पड़ा. चौथा सेट टाई ब्रेक के रूप में खत्म हुआ. लेकिन इसके बाद पांचवे सेट में मेदवेदेव ने कमाल का खेल दिखाया. मेदवेदेव ने 52 विनर्स जड़े. ये विनर्स यूबैंक्स से 22 कम थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अनफोर्स्ड एरर्स ने अंतर पैदा किया. मेदवेदेव ने जहां सिर्फ 13 एरर किए जबकि यूबैंक्स ने 55.

 

 

 

सेमीफाइनल में अल्कराज


दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) का विंबलडन में विजयी अभियान जारी है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में होल्गर रूने को सीधे तीन सेटों में 7-6(3), 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बना डाली. जहां उनका सामना डेनिल मेदवेदेव से होगा. एल्कराज और रूने बचपन के दोस्त भी हैं लेकिन ग्रास कोर्ट पर अल्कराज को रोकना इस समय बाकी टेनिस खिलाड़ियों के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने अभी तक दमदार खेल दिखाते हुए खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.  


पहली बार हुआ ऐसा

 

विंबलडन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओपन एरा में 21 साल की उम्र से कम के दो खिलाड़ी एक-दूसरे को चुनौती दे रहे थे. जिसमें पहले सेट में तो डेनमार्क से आने वाले होल्गर रूने ने टक्कर दी लेकिन उसे 6-7 से हार गए. इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में एल्कराज ने दमदार खेल दिखाया और रूने को वाली का कोई मौक़ा नहीं दिया. जिससे अल्कराज ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर डाला.  इसके अलावा नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जहां उन्हें जानिक सिनर से भिड़ना है.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO

IND vs WI: आर अश्विन का बड़ा कमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट, इस मामले में जेम्स एंडरसन से भी निकले आगे


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share