नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) विंबलडन (Wimbledon) के 13वें क्वार्टफाइनल में पहुंच गए हैं. अपने मुकाबले में जोकोविच ने डच खिलाड़ी टिम वैन (Tim Van) रिजथोवेन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से सेंटर कोर्ट पर मात दी. वाइल्ड कार्ड एंट्री टिम वैन की रैकिंग 104 है. ऐसे में इस खिलाड़ी ने जोकोविच को उस वक्त कड़ी टक्कर दी जब इस खिलाड़ी ने 50 मिनट का दूसरा सेट अपने नाम किया. ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच ये मैच विंबलडन के 11 बजे के कर्फ्यू से पहले खत्म नहीं होगा लेकिन जोकोविच ने अपना गियर बदला और अगले दो सेट जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह उन्होंने कर्फ्यू लगने से 20 मिनट पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. तीन बार के डिफेंडिंग चैंपियन का मुकाबला अब क्वार्टर में जानिक सिन्नर के साथ होगा.
ADVERTISEMENT
जोकोविच का जलवा कायम
जोकोविच ने यहां 83वां विंबलडन मैच अपने नाम किया. वहीं ग्रास पर ये उनकी लगातार 25वीं जीत थी. इस तरह वो 13वें विंबलडन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे. जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि, मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि सिर्फ 20 मिनट ही बचे हैं. मुझे आज भी याद है जब मैं दो दिनों तक लगातार मैच खेलता रहा. आपके लिए ये अच्छा नहीं रहता जब आप उसी दिन मैच को खत्म नहीं कर पाए. इसलिए जब मुझे कर्फ्यू के बारे में पता चला तो मैंने तेजी से खेलना शुरू कर दिया. मैं अब अपने अगले चैलेंज के लिए तैयार हूं.
टिम वैन को लेकर जोकोविच ने कहा कि, उनके खिलाफ खेलना मुश्किल था. इस दौरे पर वो एक नए चेहरे हैं. उन्होंने जब अपना पहला एटीपी मैच जीता था तब उन्होंने टॉप 5 खिलाड़ियों को मात दी थी जो दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में आते हैं. उनके पास काफी टैलेंट है और उनका फोरहैंड भी काफी पावरफुल है. वो काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. मुझे उनकी पेस से खेलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था लेकिन मैंने बाद में सबकुछ ठीक कर मैच को खत्म कर दिया.