Wimbledon 2022 : सेरेना विलियम्स पहले दौर से ही हुई बाहर, स्वियातेक ने रचा इतिहास तो नडाल ने दर्ज की 306वीं जीत

इंग्लैंड में जारी साल के तीसरे विंबलडन ग्रैंडस्लैम (Wimbledon 2022) में एक बड़ा उलटफेर हुआ.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड में जारी साल के तीसरे विंबलडन ग्रैंडस्लैम (Wimbledon 2022) में एक बड़ा उलटफेर हुआ. जिसमे अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के 24वें रिकॉर्ड ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना जहां पहले ही मैच में टूट गया. वहीं स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने पहले दौरे में जूझते हुए करियर की 306वीं जीत दर्ज कर डाली. जबकि हाल ही में फ्रेंच ओपन 2022 का खिताब जीतने वाली इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने पहले दौर में जीत के साथ महिला सिंगल्स में लगातार 36वीं जीत से रिकॉर्ड बना डाला. 


फ़्रांस की टैन ने सेरेन को किया बाहर 

23 ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने वाली सेरेना विलियम्स को फ्रांस की हारमोनी टैन ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार दिया. गैर-वरीयता प्राप्त टैन ने महिला सिंगल्स के इस मैच को 7-5, 1-6, 7-6 (10-7) से अपने नाम कर लिया. इसके चलते सेरीना को बाहर होना पड़ा. वहीं विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज महिला एकल खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने ऑल इंग्लैंड क्लब पर साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में एकतरफा जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. पोलैंड की खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट में खेले गए मुकाबल में क्रोएशिया की क्वालीफायर जाना फेट को 6-0, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार 36वीं जीत दर्ज की, जिसमें फ्रेंच ओपन के सभी मैच भी शामिल है. यह 1997 में मार्टिना हिंगिस (लगातार 37 जीत) के बाद से महिला वर्ग में पर सबसे लंबी जीत का सिलसिला है.


ओलिंपिक चैंपियन भी हुई उलटफेर का शिकार 

अन्य प्रमुख महिला खिलाड़ियों में पाउला बडोसा, मारिया सक्कारी, येलेना ओस्टापेंको और चीन की शुआई झांग भी जीत के साथ आगे बढ़ने में सफल रही. ओलिंपिक चैंपियन बेलिंडा बेनसिच को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. स्विट्जरलैंड की 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को चीन की कियांग वांग से 4-6, 7-5, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. हारने वाली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी में स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन,अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा और कजाकिस्तान यूलिया पुतिनत्सेवा शामिल है.


नडाल ने दर्ज की 306 वीं जीत

वहीं दूसरी तरफ फ्रेंच ओपन 2022 का खिताब जीतकर विंबलडन की घास में उतरने वाले राफेल नडाल को पहले दौरे में कड़ी टक्कर मिली. उन्हें अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरुंडोलो ने आसानी से जीतने नहीं दिया. इसका नतीजा यह रहा कि नडाल और फ्रांसिस्को के बीच चार सेटों तक मुकाबला चला और नडाल ने 6-4, 6-3, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनाई. यह नडाल के करियर की 306वीं ग्रैंडस्लैम जीत बनी. इस मामले में उन्होंने अमेरिका की महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी कर ली. ग्रैंडस्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नडाल और नवरातिलोवा से आगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (369 मैच), सेरेना विलियम्स (365 मैच) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (328 मैच) हैं. अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया के 18वें नंबर के ग्रिगोर दिमित्रोव को चोट के कारण मैच बीच में छोड़ना पड़ा. जब खेल रूका तक वह अमेरिका के स्टीव जॉनसन से 6-4, 2-5 से आगे चल रहे थे. अमेरिका के रेली ओपेल्का, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर, अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी, अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज और ऑस्ट्रेलिया के गैर-वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस ने अपने अभियान को जीत के साथ शुरू किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share