NBA के इतिहास में किस खिलाड़ी ने हासिल किया पहला अंक, जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत

NBA के इतिहास में किस खिलाड़ी ने हासिल किया पहला अंक, जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत

भारतीय फैंस की रगों में जिस तरह क्रिकेट का रोमांच दौड़ता है. ठीक उसी तरह अमेरिकी फैंस (American Fans) की रगों में बास्केटबॉल (Basketball) का रोमांच सिर चढ़ कर बोलता है. अमेरिका के लोग इस खेल के बेहद दीवाने हैं यही कारण है कि कमाई के मामले में भी बास्केटबॉल किसी अन्य खेल की तुलना में कम नहीं है. अमेरिका की संस्था नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने इस खेल को संजोया, संवारा और विश्व पलट पर इसकी चमक बिखेर कर रख डाली. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन सा वो खिलाड़ी है, जिसने NBA के मैच में पहली बार गेंद को बास्केट के अंदर डालकर स्कोर किया और NBA की कैसे शुरुआत हुई. 

ऐसे गठित हुआ एनबीए 

एनबीए की बात करें तो 1940 के दशक के आसपास अमेरिका में एक नहीं बल्कि दो बास्केटबाल एसोसिएशन थे. ऐसे में एक ही खेल की दो बॉडी होने से कई विवाद घटित होते रहते थे. जबकि अमेरिकी फैंस भी अपने लोकप्रिय खेल की सिर्फ एक ही संस्था चाहते थे. इस कड़ी में तीन अक्टूबर 1949 को तीन साल तक चलने वाली लड़ाई के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया. जिसमें बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (बीएए) और नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीएल) दोनों को एक में मिलाकर एक ही संस्था नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) को जन्म दिया गया. जिसके बाद अमेरिका के बास्केटबॉल में क्रांति सी आ गई और देखते ही देखते ये लीग अब पूरे विश्व में अपना नाम बना चुकी है. अब इस लीग में 30 टीमें भाग लेती हैं. जिसमें 29 टीम अमेरिका की तो एक टीम कनाडा की भी खेलती हुई नजर आती है.