IND vs ENG, James Anderson : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. इंग्लैंड को अब दो दिन में चेज करने के लिए जहां 332 रन और बनाने हैं. वहीं भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के बाकी दो दिनों में 9 विकेट और चटकाने हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना डाले हैं. जिसके बाद जेम्स एंडरसन (James Anderson) से जब बड़े टारगेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम 600 भी चेज कर देंगे.
600 भी चेज कर देंगे
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए जेम्स एंडरसन ने बीती रात कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि जब हम पिछली रात भारत के सामने टारगेट को लेकर चर्चा कर रहे थे. तब हमारे कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा कि अगर भारत 600 रनों का टारगेट भी देता है तो हम उसे चेज कर देंगे. इसलिए हम इस मैच में जीत के लिए जाने वाले हैं.
एंडरसन ने आगे कहा कि हम तीसरे दिन अपने प्लान पर टिके रहे और एक समय उनकी साझेदारी बढ़ रही थी. लेकिन तभी स्पिनर्स ने अपना काम बखूबी किया. वह मेहनत करते रहे और हम अभी अच्छी स्थिति में हैं. हम आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रहे हैं और चेज करके दिखा सकते हैं.
इंग्लैंड को रचना होगा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ा चेज चौथी पारी में टीम इंडिया ने अभी तक 387 रनों का किया है. ऐसे में इंग्लैंड अगर 399 रनों के लक्ष्य को हासिल करती है तो ये भारतीय सरजमीं पर अब तक का सबसे बड़ा चेज होगा. भारत के सामने 399 रनों के चेज में तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. उसके लिए क्रीज पर जैक क्रॉली (29) और रेहान अहमद (9) नाबाद हैं. जबकि बेन डकेट (28) आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं. इसके अलावा जो रूट की अंगुली में चोट आने से उनके बल्लेबाजी के लिए आने पर भी सस्पेंस जारी है. अब देखना होगा कि बाकी 332 रन और 9 विकेट के रोमांचक मोड़ पर कौन सी टीम बाजी मारती है. फिलहाल टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-