ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां पर पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी बलेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई (South Africa vs Asutralia) गेंदबाजों को तहस-नहस कर डाला. साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों में 13 चौके और 13 छक्के से 174 रनों की पारी खेली. जबकि उनके साथ डेविड मिलर ने भी 45 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के से 82 रनों की किलर पारी खेल डाली. जिससे साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 416 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) का बुरा हाल हो गया. जम्पा को इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर पीटा, जिससे 10 ओवर के स्पेल में 113 रन लुटाने के साथ वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन देने वाले संयुक्त गेंदबाज बन गए हैं.
जम्पा के नाम जुड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे खराब रिकॉर्ड
जम्पा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर 10 ओवर तक गेंदबाजी की लेकिन उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. इसके उलट जम्पा की गेंदों पर मिलर और क्लासेन ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. जिससे जम्पा ने अपनी गेंदबाजी में 8 चौके और 9 छक्के सहित कुल 113 रन दे डाले. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन देने वाले संयुक्त गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही मिक लुईस ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे. अब लुईस और जम्पा एक ही देश के होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
भारत का भी टूटा रिकॉर्ड
वहीं साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान 35वें ओवर में 194 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्लासेन और मिलर ने मिलकर तबाही मचाते हुए 5वें विकेट के लिए 222 रनों की पारी करीब 15 ओवर में ही निभा डाली. जिससे साउथ अफ्रीका वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक सात बार 400 से अधिक का टोटल बनाने वाली इकलौती टीम बन गई है. इस मामले में उसने भारत के 6 बार 400 से अधिक के टोटल बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.
ये भी पढ़ें :-