अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अफगानिस्तान ने 8 रन से इस मुकाबले को जीता. लेकिन इस बीच टीम के कप्तान राशिद खान बेहद गुस्से में आ गए. राशिद खान डबल रन लेना चाहते थे लेकिन उनके पार्टनर करीम जनत ने रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद राशिद बेहद ज्यादा गुस्से में आ गए.
गुस्से में राशिद ने फेंका बल्ला
राशिद को इस गेंद पर दो रन लेने थे लेकिन तभी नॉन स्ट्राइकर पर खड़े करीम जनत ने उन्हें ये रन लेने से मना कर दिया. ऐसे में राशिद गुस्से में आ गए. रन लेने के लिए राशिद बीच क्रीज तक पहुंच गए थे और बल्ला फेंक बिना बल्ले के ही वापस आ गए. इस बीच कमेंट्री में बैठे इयान स्मिथ, टॉम मूडी हंसने लगे. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा. राशिद के गुस्से का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
अफगानिस्तान की पारी की बात करें तो टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को धांसू शुरुआत दी. पहले 9 ओवरों में दोनों ने मिलकर 54 रन ठोक डाले. लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जादरान को आउट कर दिया. गुरबाज ने पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए. बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. अफगानिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 2 विकट पर 84 रन था और फिर कुछ ही पल में टीम ने 3 विकेट और गंवा दिए. राशिद ने 10 गेंदों पर 19 रन ठोके जिसमें 3 छक्के शामिल थे.
बता दें कि अफगानिस्तान टीम की टक्कर अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में होगी. वहीं टीम इंडिया की टक्कर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी.
ये भी पढ़ें: