Alana King : ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में अलाना किंग ने बल्ले से धमाल मचा डाला. एलान ने बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ वनडे मैच के आखिरी ओवर में चार छक्के सहित कुल 29 रन बटोर डाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए न सिर्फ 200 का आंकड़ा पार किया बल्कि 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है अलाना किंग और कैसे उन्होंने धमाल मचाया.
चेन्नई से मेलबर्न गए अलाना के पैरेंट्स
अलाना की बात करें तो 28 साल की महिला क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत विक्टोरिया राज्य की टीम से की थी. इसके बाद महिला बिग बैश लीग में धमाल मचाते हुए अलाना इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और वह लेग ब्रेक स्पिनर ऑलराउंडर हैं. अलाना के माता-पिता एंग्लो इंडियन थे और चेन्नई से उनका पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शिफ्ट हो गया था. वहीं पर अलाना का जन्म साल 1995 में हुआ. इसके बाद अलाना ने पहले टेनिस और बाद में क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2022 में वनडे डेब्यू किया था.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लिया भाग
क्रिकेट के अलावा अलाना को टेनिस खेलना भी काफी पसंद था. जिसके चलते साल 2011 के ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल मुकाबले में उन्होंने बॉल किड की भूमिका निभाई थी. लेकिन टेनिस के बाद क्रिकेट में जलवा दिखाते हुए अलाना अब पूरी दुनिया में छा चुकी हैं.
अलाना और एनाबेल का धमाका
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने मीरपुर के मैदान में बांग्लादेश की महिला टीम के सामने अलाना ने आखिरी में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड ने 76 गेंदों में 5 चौके से 58 रन नाबाद बनाए. इन दोनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को चेज करने के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश महिला टीम के 72 रन पर ही 4 विकेट गिर चुके थे.
ये भी पढ़ें :-