Ambati Rayudu on Virat Kohli : श्रेयस अय्यर की कप्तानी और मास्टरमाइंड गौतम गंभीर की मेंटोरशिप से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 सीजन के खिताब पर आसानी से कब्जा जमाया. जबकि गौतम गंभीर के डगआउट में रहते हुए केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया. इससे पहले साल 2012 और साल 2014 में केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. ऐसे में केकेआर की जीत के बाद से चारों तरफ उनकी टीम की चर्चा हो रही है. जिस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद इस लीग से संन्यास लेने वाले अंबाती रायुडू ने इशारों-इशारों में आरसीबी और उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर निशाना साधा.
दरअसल, केकेआर की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान रायुडू ने कहा,
केकेआर की जीत में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क का अहम योगदान रहा. इसी तरह से टीमें आईपीएल का खिताब जीतती हैं और ऐसा हम पिछले कई सालों से देखते हैं. सिर्फ ऑरेंज कैप ही नहीं आपको आईपीएल का खिताब दिलाती है बल्कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही ट्रॉफी दिलाता है.
ये भी पढ़ें :-