IPL 2024 : RCB की तीसरी हार से विराट कोहली वाली टीम को अंबाती रायुडू ने लगाई लताड़, कहा - 16 साल से बड़े खिलाड़ी सिर्फ ड्रेसिंग रूम में...

IPL 2024 : RCB की तीसरी हार से विराट कोहली वाली टीम को अंबाती रायुडू ने लगाई लताड़, कहा - 16 साल से बड़े खिलाड़ी सिर्फ ड्रेसिंग रूम में...
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली और दूसरी तरफ CSK के लिए 2019 सीजन में शॉट खेलते अंबाती रायुडू

Story Highlights:

IPL 2024, RCB vs LSG : आरसीबी को मिली तीसरी हार

IPL 2024, RCB vs LSG : अंबाती रायुडू ने लगाई लताड़

IPL 2024, RCB vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन में खिताबी जीत की उम्मीद लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम एक बार फिर भटकती नजर आ रही है. विराट कोहली वाली आरसीबी अभी तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी और जब उसे तीसरी हार मिली तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ तीन बार आईपीएल खिताब जीत का हिस्सा रहने वाले अंबाती रायुडू ने अब आरसीबी टीम को लताड़ते हुए बड़ी बात कह डाली है.


अंबाती रायुडू ने आरसीबी को लेकर क्या कहा ?


लखनऊ के खिलाफ 28 रन से हारने वाली आरसीबी को लेकर अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,

आरसीबी की सबसे बड़ी समस्या ये है कि उनकी गेंदबाजी हमेशा एक पार स्कोर से ज्यादा रन देती है. जबकि बल्लेबाजी उनकी हमेशा अंडर पार परफॉर्म करती है. अगर आप देखेंगे तो आरसीबी के लिए मध्यक्रम में कौन बल्लेबाजी कर रहा है. युवा भारतीय खिलाड़ी और दिनेश कार्तिक. कार्तिक फिर भी नामी खिलाड़ी है लेकिन जब भी प्रेशर वाली स्थिति होती है तो आपके बड़े खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में होते हैं और युवा खिलाड़ी मैदान में होते हैं. ये अभी नहीं बल्कि ऐसा ही 16 सालों से होता आ रहा है.

 

अंबाती रायुडू ने आगे कहा,

आरसीबी का फ्लॉप आगाज 


वहीं विराट कोहली वाली आरसीबी के इस सीजन की बात करें तो उनकी टीम अभी तक सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ ही एक जीत हासिल कर सकी है. जबकि अभी तक चार में से तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जिससे 10 टीमों की अंकतालिका में आरसीबी की टीम 9वें पायदान पर आ गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 में रुपये लिए 24.75 करोड़, विकेट मिले जीरो, रन लुटाए 100, कोच बोले- उसकी कीमत...
'हार्दिक पंड्या को बलि का बकरा बनाया जा रहा', रवि शास्त्री और अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा

IPL 2024: हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे थे संजय मांजरेकर तो वायरल होने लगा जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट, जानें क्या है कनेक्शन