महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL) ऑक्शन के शुरुआत में जिस खिलाड़ी की बोली ने सबके होश उड़ाए, वो ऑस्ट्रेलिया के उस ऑलराउंडर की बहन है, जिसने वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय कप्तान को पवेलियन भेज दिया था. ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. एनाबेल के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच लंबी जंग ली. दो करोड़ की बोली दिल्ली ने लगाई, जिसके बाद मुंबई ने अपने हाथ पीछे खींच लिए.
इसी के साथ सदरलैंड महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे महंगी तेज गेंदबाज बन गई है. 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली 22 साल की सदरलैंड के खून में ही क्रिकेट है. उनके पिता जेम्स सदरलैंड क्रिकेटर रह चुके हैं. वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. वहीं एनाबेल के बड़े भाई विल सदरलैंड भी ऑलराउंडर हैं. एनाबेल के भाई के नाम से ज्यादातर भारतीय क्रिकेट फैंस वाकिफ होंगे. दरअसल विल सदरलैंड वहीं नाम है, जिसने वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय कप्तान को आउट करके हर एक भारतीय की टेंशन बढ़ा दी थी.
भाई ने भारतीय कप्तान को किया था बोल्ड
24 साल के विल सदरलैंड 2018 में भारत के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 217 रन का टारगेट दिया था. जवाब में उतरी भारतीय टीम को 71 रन पर कप्तान पृथ्वी शॉ के रूप में झटका लग गया था. विल सदरलैंड ने ही 29 रन पर शॉ को बोल्ड कर दिया था. जिससे फैंस की टेंशन बढ़ गई थी, मगर मनजोत कालरा के नॉटआउट 101 रन और हरविक देसाई के नॉटआउट 47 रन के दम पर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही.