Exclusive: 'पहले ट्रॉफी जीतो फिर कोई टैटू बनवाना', सूर्यकुमार यादव की पत्नी का क्रिकेटर को चैलेंज, बोले- उसे ये सब पसंद नहीं

Exclusive: 'पहले ट्रॉफी जीतो फिर कोई टैटू बनवाना', सूर्यकुमार यादव की पत्नी का क्रिकेटर को चैलेंज, बोले- उसे ये सब पसंद नहीं
अपनी पत्नी संग सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने उन्हें चैलेंज किया है

सूर्य की पत्नी ने कहा कि पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 देखो और फिर टैटू बनवाओ

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं और फिलहाल आईपीएल 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. सूर्य को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है और अब ये खिलाड़ी आगामी सीजन में बल्ले से धमाका करने के लिए तैयार है. इस बीच सूर्य ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उन्हें एक चैलेंज दिया है और कहा है कि साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही वो नया टैटू बनवा सकते हैं. 

सूर्य ने बताया कि,"टैटू में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि अब मैं खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा हूं और मेरी पत्नी, मुझे लगता है कि वह इन सबके खिलाफ है. वह अब मुझे कोई टैटू नहीं बनवाने दे रही है. कोई खास वजह नहीं है, लेकिन मैंने उनसे अनुरोध किया था कि जब हम टी20 विश्व कप जीत गए थे, तो मैं अपने हाथ पर कुछ बनवा लूं. लेकिन उन्होंने कहा कि साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है. ऐसे में वो जीतो और टैटू बनवाओ."

सूर्यकुमार से मिलर के कैच के बारे में पूछा गया और 34 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह इसे हर घंटे या जब भी उन्हें फोन का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, देखते हैं. सूर्यकुमार ने कहा कि वह फाइनल में भारत के लिए कुछ खास करने के लिए आभारी हैं. सूर्यकुमार ने कहा, "मैं इसेहर घंटे देखता हूं, जब भी मुझे फोन का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, मैं इसे बहुत बार देखता हूं और मैं बहुत आभारी हूं. मेरा मतलब है कि मैंने उस दिन अपने देश के लिए कुछ खास किया. सूर्य ने बताया कि वो उस कैच को 222 से ज्यादा बार देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें: