कोहली ने अश्विन से कही थी बड़ी बात, धोनी नहीं बल्कि मैच के दौरान इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से कांप उठता है हर कप्तान

कोहली ने अश्विन से कही थी बड़ी बात, धोनी नहीं बल्कि मैच के दौरान इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से कांप उठता है हर कप्तान

Highlights:

आर अश्विन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है.विराट कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा डेथ ओवरों में सबसे खतरनाक हैं.विराट ने धोनी से भी ऊपर रोहित को रखा था.

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी पुरानी बातचीत को लेकर अहम खुलासा किया है. अश्विन ने कहा कि, विराट ने उन्हें उस भारतीय बल्लेबाज को लेकर बताया था जो डेथ ओवरों में बेहद खतरनाक लगता है. विराट ने उस दौरान धोनी से भी ज्यादा अहमियत उस बल्लेबाज को दी थी. हम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं जो वनडे मे 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं.

 

रोहित से लगता है कप्तानों को डर


अश्विन ने कोहली के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि, मैं और कोहली कुछ साल पहले ऐसी ही आपस में बात कर रहे थे और उस दौरान मुझे पता चला कि, रोहित शर्मा डेथ ओवरों में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. उन्होंने धोनी से भी आगे रोहित को रखा था. अश्विन ने कहा कि, विराट कोहली और मैं 5-6 साल पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर बात कर रहे थे. विराट ने इस दौरान मुझसे पूछा कि, क्या तुम्हें पता है डेथ ओवरों किसकी बल्लेबाजी से कप्तान कांप उठते हैं? मैंने कहा धोनी, लेकिन विराट ने कहा कि, नहीं वो रोहित शर्मा हैं क्योंकि आपको पता ही नहीं चलता कि आपको उन्हें कहां गेंद फेंकनी है.

 

अश्विन ने एक यूट्यूब चैनल पर इन बातों का खुलासा किया. अश्विन ने कहा है कि, रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी दोहरा शतक लगाएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और एशिया कप में लगातार तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं. रोहित की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.

 

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो रोहित एशिया कप का खिताब टीम को जितवा देंगे. विराट और रोहित पहले ही इतिहास बना चुके हैं. क्योंकि वनडे में दोनों की जोड़ी 5000 रन पूरे करने वाली सबसे तेज जोड़ी बन चुकी है. ऐसे में अगर ये जोड़ी फाइनल में भी कमाल दिखाती है तो भारत को एशिया कप का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता. 

 

ये भी पढ़ें:

PAK vs SL: पाकिस्तानी टीम में उथलपुथल, एक साथ 5 खिलाड़ी बदले, PoK में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड पर जमकर गरजे-बरसे, 9 छक्के-15 चौके से ठोके 182 रन, इंग्लैंड की ओर सबसे बड़े वनडे शतक का रिकॉर्ड जमींदोज़