एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले का रोमांच बारिश ने किरकिरा कर डाला. टीम इंडिया ने जब पहली पारी में 66 रन पर 4 विकेट खोने के बाद अंत तक 266 रन बना लिए थे. इसके बाद श्रीलंका के कैंडी में तेज बारिश आई और मैच फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. अब मैच रद्द होने से भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों में से पाकिस्तान को बड़ा फायदा मिला. उनकी टीम नेपाल को पहले मैच में 238 रनों से हराने के बाद सुपर-4 में जगह बना चुकी है. जबकि भारत के लिए नए समीकरण सामने आ गए हैं.
सुपर-4 में पहुंचा पकिस्तान
एशिया कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर पहले ही दो अंक हासिल कर लिए थे. जिसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट लिए गए. जिससे पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप-ए के दो मैचों में तीन अंक के साथ सुपर-4 में जगह बना डाली है. वहीं टीम इंडिया के लिए अब आगे की राह भी सामने आ गई है.
भारत के लिए क्या बना समीकरण ?
भारत को अब एशिया कप 2023 के दूसरे ग्रुप-ए मुकाबले में नेपाल का सामना करना है. नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया को अब सुपर-4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर नेपाल के खिलाफ मुकाबला टीम इंडिया हार जाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी. इसके साथ ही अगर नेपाल के साथ मुकाबला बारिश के चलते धुल जाता है या फिर ड्रॉ होता है तो भी टीम इंडिया को एक अंक और मिल जाएगा. जिससे कुल दो अंकों के साथ उनकी टीम सुपर-4 में जगह बना लेगी. अगर टीम इंडिया सुपर-4 में जाती है तो फिर शेड्यूल के अनुसार रविवार यानि 10 सितंबर को फैंस को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है. सुपर-4 के बाद एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-