Shamar Joseph, Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs West indies) का घमंड तोड़ दिया है. कैरेबियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया है. इसी के साथ विंडीज टीम ने इतिहास रच दिया. विंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता. वहीं ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो शमार जोसेफ (Shamar Joseph) रहे. वो बैटिंग के वक्त चोटिल हो गए थे. मिचेल स्टार्क की यॉर्कर से उनका अंगूठा चोटिल हो गया था.
दर्द के कारण शमार को मैदान से बाहर जाना पड़ा था, मगर इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. चोट के बाद उन्हें 11.5 ओवर फेंके और 68 रन देकर सात विकेट लिए. जैसे ही जोसेफ ने हेजलवुड को बोल्ड किया, पूरी विंडीज टीम ने एक दूसरे को गले लगा लिया. हेजलवुड को बोल्ड करते ही जोसेफ खुशी के मारे अपने टीममेंट्स की तरफ छाती ठोकते हुए दौड़ पड़े.
गाबा में दहाड़े जोसेफ
हेजलवुड को बोल्ड करते ही जोसेफ गाबा में दहाड़े. पूरी विंडीज टीम ने इस ऐतिहासिक जीत का जोरदार जश्न मनाया. जोसेफ को टीम ने घेर लिया. गले लगाया. उनकी पीठ थपथपाई. वेस्टइंडीज का जश्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें
U-19 World Cup : ऋषभ पंत के तूफानी रिकॉर्ड को 13 गेंद में तोड़ गरजा ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज, 27 ओवर में ही 270 रन के टारगेट को उड़ा दिया
SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पीटा, दूसरे T20I में मिली रोमांचक जीत
Exclusive: भारतीय क्रिकेट टीम भी क्या अब Champions Trophy खेलने पाकिस्तान जाएगी? टेनिस टीम को मंजूरी मिलने के बाद मची हलचल