ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) ने 73 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम (India vs Australia Women) के बीच वानखेड़े में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम ने लीड हासिल कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 233 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत पर 46 रन की बढ़त भी बना ली है. एनाबेल सदरलैंड और एश्ले गार्डनर क्रीज पर टिकी हुई हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 219 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाकर बढ़त बनाई. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 376 रन से आगे पारी को बढ़ाते हुए किया. दीप्ति शर्मा ने 78 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर ने 47 रन की पारी खेली. भारतीय ने मजबूत बढ़त बनाई थी, मगर दिन का खेल खत्म होते-होते मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया.
मैक्ग्रा ने कराई वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक समय 140 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. बेथ मूनी ने 33 रन, लिचफील्ड ने 18 रन, एलिस पैरी ने 45 रन बनाए थे, मगर ताहलिया मैक्ग्रा के मैदान पर टिकने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में वापसी की. मैक्ग्रा ने 177 गेंदों पर 73 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने दो शानदार विकेट लिए.
कप्तान ने किए दो शिकार
हरमनप्रीत ने ताहलिया और हीली का शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो गया. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की नजर पहले सेशन में तेज बल्लेबाजी करके भारत को मजबूत टारगेट देने की होगी. वहीं भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्द समेटकर तेजी से टारगेट हासिल करने पर होगी, ताकि मैच अपने नाम कर सके.