SL vs PAK: बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया मैच में किस समय टीम ने की गलती

SL vs PAK: बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया मैच में किस समय टीम ने की गलती

Highlights:

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकापाकिस्तान को DLS मेथठ के तहत दी मातभारत के खिलाफ श्रीलंका को खेलना है फाइनल

पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुकाबले से पहले पाकिस्तान का पलड़ा भारी था और हर पाकिस्तानी फैन यही कह रहा था कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की ही टक्कर होगी. लेकिन पहले बारिश और फिर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बलबूते टीम ने पूरा मैच पलट डाला. मैच के अंत में पाकिस्तान की तरफ जीत आ चुकी थी लेकिन चरिथ असालंका की सूझबूझ वाली पारी ने टीम को DLS मेथठ के तहत 2 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई और श्रीलंकाई की टीम फाइनल में पहुंच गई. यानी की एक बार फिर एशिया कप के इतिहास में भारत- पाक की टक्कर फैंस के लिए अधूरी रह गई.

 

टीम के खिलाड़ियों से हुई चूक: बाबर


हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम और खिलाड़ियों को जमकर कोसा और बताया कि, सभी ने कहां चूक की. पोस्ट मैच इंटरव्यू में बाबर ने कहा कि, हमने अपने बेस्ट गेंदबाजों को अंत में गेंद पकड़ाई. इसलिए शाहीन ने 49वां और जमान ने आखिरी ओवर फेंका. श्रीलंका ने हमसे अच्छी क्रिकेट खेली इसलिए उन्हें जीत मिली.

 

फील्डिंग और गेंदबाजी में रहे फेल


बाबर ने आगे कहा कि, जब श्रीलंकाई टीम के सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई तब हमारी टीम ने लगाम नहीं खींची और यही साझेदारी अंत में हम पर भारी पड़ी. हम मिडिल ओवरों में इसे रोक लेते तो शायद ये मैच हमारा होता और बोर्ड पर इतने रन नहीं होते. गेंदबाजी और फील्डिंग में भी हमने कुछ खास नहीं किया और यही कारण था कि हमारे हाथों से मैच फिसला.

 

बता दें कि श्रीलंका की तरफ से सबसे अहम योगदान मेंडिस ने दिया. इस बल्लेबाज ने 91 रन ठोके. लेकिन इफ्तिखार अहमद ने उन्हें शतक बनाने से रोक दिया और पवेलियन भेज दिया. इसकी बदौलत ही श्रीलंकाई टीम मैच में आगे रही. इस जीत के साथ टीम अब 11वें बार एशिया कप फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और श्रीलंका के बीच अब 17 सितंबर को फाइनल खेला जाना है. 
 

ये भी पढ़ें:

SL vs PAK : 2 गेंद 6 रन के रोमांच में असलंका ने श्रीलंका को दिलाया एशिया कप फाइनल का टिकट, 'भारत-पाकिस्तान' महामुकाबले की उम्मीद पर फिरा पानी

IND vs BAN : बुमराह, पंड्या और सिराज हो सकते हैं बाहर, जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'