चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना को आईपीएल 2024 के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. पेसर के मैनेजर ने पथिराना को लेकर अहम अपडेट दी है. पथिराना के मैनेजर ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि पथिराना कहां हैं. वो पूरी तरह फिट हैं और गेंद फेंकने के लिए तैयार हैं. आप लोग भी तैयार रहें. पथिराना को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. उन्हें ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग हुआ था जिसके चलते उन्होंने सीरीज का तीसरा मैच मिस किया था.
फिट होने के बावजूद नहीं मिल रहा परमिशन
बता दें कि पथिराना पूरी तरह फिट हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. पथिराना को अब तक श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से एनओसी नहीं मिला है. इससे पहले कहा गया था कि दाहिने हाथ का पेसर आईपीएल 2024 में 2-3 मैच मिस करेगा लेकिन फिलहाल अब तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो और कितने मैच मिस करेंगे.
चेन्नई के लिए अहम साबित हो सकते हैं पथिराना
पथिराना आखिर बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जब टीम साल 2023 में चैंपियन बनी थी. 12 मैचों में पथिराना ने 8 की इकॉनमी रेट से कुल 19 विकेट लिए थे. पथिराना चेन्नई की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. तुषार देशपांडे ने 21 और रवींद्र जडेजा ने 20 विकेट लिए थे.
बता दें कि पथिराना को धोनी अक्सर डेथ ओवरों में गेंदबाजी देते थे. और पथिराना ने धोनी और टीम को कभी निराश नहीं होने दिया. पथिराना शुरुआत में अपनी स्विंग और बाद में यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. अगर पथिराना शुरुआती मैचों से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह टीम में मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिल सकता है जिन्हें चेन्नई ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. मुस्तफिजुर इससे पहले हैदराबाद, मंबई और दिल्ली के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-