IPL 2023: धोनी ने किया, कोहली- रोहित कर रहे हैं, सहवाग बोले- अगर ये क्रिकेटर ऐसा न करे तो मुझसे संपर्क करना

IPL 2023: धोनी ने किया, कोहली- रोहित कर रहे हैं, सहवाग बोले- अगर ये क्रिकेटर ऐसा न करे तो मुझसे संपर्क करना

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन उतना खास नहीं रहा है. टीम ने धांसू शुरुआत की और पहले 6 मुकाबलों में 4 मुकाबलों पर कब्जा किया. लेकिन इसके बाद अगले 5 मुकाबलों में टीम सिर्फ एक ही मैच जीत पाई. इस बीच टीम के कप्तान केएल राहुल भी चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. सुपर जायंट्स को आखिरी जीत 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. अब टीम की कमान क्रुणाल पंड्या के हाथों में है.

 

अमित मिश्रा कर रहे हैं कमाल


हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम ने दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा को अपनी टीम में शामिल किया. और अब तक ये स्पिनर अपनी गेंदों से लगातार कमाल कर रहा है. 40 साल के इस स्पिनर ने अब तक 6 विकेट लिए हैं जहां उनकी इकॉनमी 7.27 की रही है.

 

साल 2023 सीजन दिग्गज क्रिकेटरों के रहा है नाम


साल 2023 सीजन कई दिग्गज क्रिकेटरों के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में हर सीनियर खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहा है. अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से लगातार छा रहे हैं. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा भी गेंद से कमाल दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ ऋद्धिमान साहा और मुंबई के लेग स्पिनर पीयूष चावला भी लगातार विकेट ले रहे हैं.

 

फिटनेस पर काम करें मिश्रा


टीम इंडिया के पूर्व घातक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि, अमित मिश्रा को अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए और अगले एडिशन में धांसू वापसी करनी चाहिए. सहवाग ने कहा कि, उनके पास अभी भी टैलेंट है. जिस तरह से उम्र बढ़ती है आप धीमे होते जाते हैं. एक बैटर इसलिए रिटायर होता है क्योंकि उसे 20 ओवर फील्डिंग करना होता है. अगर आप आज भी सुनील गावस्कर को बल्ला थमा दें तो वो एक दो शानदार शॉट्स लगा देंगे. लेकिन विकेटों के बीच दौड़ना, फील्डिंग और रिकवरी में वो चूक जाएंगे.

 

सहवाग ने कहा कि, मैं हमेशा क्रिकेटरों को ये कहता हूं कि आप अपना करियर आगे बढ़ाओ. और मिश्रा जी भी उनमें से एक हैं. वो अपना करियर आगे बढ़ा कमाल कर सकते हैं. धोनी ने किया है. रोहित और कोहली कर रहे हैं. वहीं धवन भी. सभी अपना एक से दो साल तक करियर आगे बढ़ा रहे हैं. सभी की अच्छी फिटनेस है. अगर मिश्रा जी मुझे सुन रहे हैं तो उन्हें अगले साल भी खेलना चाहिए. और अगर वो नहीं खेल पाते हैं तो उन्हें मुझसे कॉन्टैक्ट करना चाहिए और फिर देखूंगा कि वो कैसे नहीं खेलते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 34 साल का गेंदबाज चटका चुका है 19 विकेट, कहा- 'सिर्फ इस स्पेशल इंसान के लिए खेल रहा हूं ये सीजन'

IPL 2023: घर पर आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस की टीम इस स्पेशल रंग की जर्सी में आएगी नजर, ये है वजह