IPL 2024: बल्लेबाज ज्यादा रन न बना पाए तो ब्रेट ली ने सुझाया अलग आइडिया, कहा- गेंदबाजों को विकेट पर...

IPL 2024: बल्लेबाज ज्यादा रन न बना पाए तो ब्रेट ली ने सुझाया अलग आइडिया, कहा- गेंदबाजों को विकेट पर...
फैंस के साथ सेल्फी लेते ब्रेट ली

Story Highlights:

Brett Lee: ब्रेट ली ने गेंदबाजों को बचाने के लिए आईपीएल आयोजकों से गुहार लगाई है

Brett Lee: ब्रेट ली ने कहा कि गेंदबाजों को भी फ्री हिट मिलनी चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल आयोजकों के सामने बड़ी गुहार लगाई है. आईपीएल 2024 और टी20 क्रिकेट में जिस तरह से गेंदबाजों की पिटाई हो रही है उसको लेकर ब्रेट ली खुश नहीं है. नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए ब्रेट ली ने कहा कि उन्हें क्रिकेट देखना काफी पसंद है और वो भी तब जब खूब छक्के लगते हैं. लेकिन मैच में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ होना चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन में कई बड़े स्कोर बने हैं और वो भी कई बार.

आईपीएल 2024 में इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर बने हैं. टूर्नामेंट के सीजन में हम पहले ही सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. वहीं अभी 2 और मैच बचे हैं. ऐसे में लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग में बात करते हुए ली ने कहा कि गेंदबाजों पर बल्लेबाज पूरी तरह हावी हैं और टी20 मैचों में 250 से ज्यादा रन बन रहे हैं. ऐसे में मैं छक्कों का तो सपोर्ट करता हूं लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ होना चाहिए.

गेंदबाजों के लिए बदले जाए नियम


ब्रेट ली ने स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में कहा कि मैं ये नहीं बोल रहा हूं कि आप पूरी तरह हरी पिच बना दो जहां बल्लेबाजी टीम 100 या 110 रन पर ढेर हो जाए. लेकिन ये अच्छी क्रिकेट नहीं है. ऐसे में अगर आपको अच्छा स्कोर चाहिए तो आपको 185 रन या 230 रन का आंकड़ा छूना होगा.

 

गेंदबाजों के मिले फ्री हिट


ब्रेट ली ने यहां गेंदबाजों को बचाने के लिए एक आइडिया दिया और कहा कि उन्हें फ्री हिट मिलना चाहिए. अगर बल्लेबाजों को फ्री हिट मिलता है तो गेंदबाजों को भी ये मिलना चाहिए. और इसके लिए ये नियम होना चाहिए कि अगर एक बल्लेबाज लगातार दो डॉट गेंदें मिस कर देता है तो बल्लेबाज को स्टम्प पर मारने के लिए फ्री हिट मिलना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: करियर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी, ऐन मौके पर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव

IPL 2024: यश दयाल पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, गुस्से में बोतल फेंक दी गाली, फील्डिंग में किया ये इशारा, VIDEO

IPL 2024: CSK के सीईओ का मुंबई इंडियंस पर हमला, कहा- हम कभी टीम के मामलों में दखल नहीं देते, धोनी ने…