राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना गया है. गंभीर के लिए 27 जुलाई से शुरू होने वाला श्रीलंका दौरा उनकी पहली चुनौती है. इस दौरे से पहले उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां पर उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बड़ी बात कही है. गंभीर का मानना है कि रोहित-विराट तो टी20 से रिटायर हो चुके हैं ऐसे में उम्मीद है कि वह ज्यादा मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं बुमराह को सावधानी से इस्तेमाल करना होगा.
दिग्गजों का वर्कलोग मैनेजमेंट
श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोग मैनेजमेंट को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट