आईपीएल 2023 (IPL 2023) का लीग स्टेज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. इस लीग का 62वां मैच अहमदाबाद के मैदान में खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान में 34 रन से धो डाला. हैदराबाद पर मिली जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंडया गेंदबाजों पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि वह सभी मेरे दिल के बेहद करीब हैं और मैं उनका ही कप्तान हूं.
गेंदबाजों के कप्तान हार्दिक पंड्या
गुजरात टाइटंस आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी है. जिसने पहले ही साल आईपीएल 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके बाद अब लगातार आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में सबसे पहले उसने जगह बना ली है. जिससे हार्दिक की टीम दूसरे खिताब के बेहद करीब पहुंच गई है. हार्दिक ने गुजरात की सफलता का श्रेय बल्लेबाजों को नहीं बल्कि गेंदबाजों को देते हुए कहा, "अगर मैं निजी तौरपर बात करूं तो मेरे लिए गेंदबाज मेरे दिल के बेहद करीब हैं. कभी-कभी बल्लेबाजों को ज्यादा क्रेडिट मिलता है. लेकिन एक या दो ओवर बेहतरीन डालना काफी महत्वपूर्ण होता है. मैं गेंदबाजों का कप्तान हूं और उनको क्रेडिट दिए जाने का पूरा ख्याल रखता हूं."
ऐसे पहुंचे प्लेऑफ
हार्दिक ने आगे कहा, "मुझे अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है. पिछला साल एक अलग तरह का था और इस बार चैलेंज अलग तरह का था. सभी खिलाड़ियों ने विपरीत समय में अपने हाथ ऊपर रखे. हमसे बहुत अधिक उम्मीदें थी लेकिन हमने फोकस रखने पर ज्यादा काम किया. हमने कुछ गलतियां भी कि लेकिन प्लेऑफ तक के सफर में हम निरंतर रहे. सभी लोगों ने सही चीज पर फोकस किया. इसलिए ही हम प्लेऑफ तक पहुचं सके हैं."
ये भी पढ़ें :-
Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…