IPL 2023 1st Century: सवा 13 करोड़ के खिलाड़ी का करिश्मा, विस्फोटक बैटिंग से ठोका पहला आईपीएल शतक

IPL 2023 1st Century: सवा 13 करोड़ के खिलाड़ी का करिश्मा, विस्फोटक बैटिंग से ठोका पहला आईपीएल शतक

Harry Brook IPL Century: आईपीएल 2023 का पहला शतक हैरी ब्रूक  के नाम हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के खिलाफ 55 गेंद में 12 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. वे अंत तक आउट नहीं हुए और 100 रन पर नाबाद रहे. उनकी इस पारी के बूते हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 228 रन का स्कोर बनाया. हैरी ब्रूक ने न केवल इस सीजन का पहला शतक बनाया बल्कि अपने आईपीएल करियर का पहला सैकड़ा भी पूरा रहा. वे पहली ही बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. 

 

ब्रूक भारी-भरकम के साथ हैदराबाद के लिए खेलने आए हैं. उन पर आईपीएल 2023 ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये का मोटा दांव लगा था. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में पहली ही गेंद से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए और चौके के साथ अपना व टीम का खाता खोला था. इसी अंदाज को उन्होंने आखिरी तक बनाए रखा और नाबाद रहकर लौटे. वे 10वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने पहले अर्धशतक को शतक में तब्दील किया है. यह आईपीएल में उनकी चौथी ही पारी थी. इससे पहले की तीन पारियों में ब्रूक के रन नहीं आए थे. तब उनकी कीमत को लेकर सवाल उठे थे. 

 

 

फिफ्टी को शतक में बदला

 

ब्रूक ने मुकाबले के दौरान अपने 50 रन पांच चौकों व दो छक्कों से 32 गेंद में पूरे किए. फिर अगले 50 रन 23 गेंद में ही बना डाले. हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में सिंगल के साथ उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में शतकों का खाता खोला. उन्होंने शिखर धवन के नाबाद 99 रन को पीछे छोड़ा जो उनके शतक से पहले इस सीजन में सर्वोच्च स्कोर था.

 

 

हैदराबाद के तीसरे बल्लेबाज का शतक

 

ब्रूक आईपीएल में हैदराबाद की ओर से शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर (2017 व 2019) और जॉनी बेयरस्टो (2019) में यह कमाल कर चुके हैं. ब्रूक दूसरे हैदराबादी बल्लेबाज हैं जिन्होंने नाबाद शतक लगाया है. उनके अलावा वॉर्नर ने ही इस टीम के लिए नाबाद शतक बनाया था. दिलचस्प बात है कि दोनों ही बार स्कोर 100 रन रहा. साथ ही दूसरी बार हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने केकेआर के खिलाफ शतक बनाया है. उनसे पहले वॉर्नर ने ऐसा किया था.

 

ये भी पढ़ें

KKR New Player: कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2023 के बीच शामिल हुआ गुजरात का उभरता सितारा, मिलेंगे इतने पैसे

ब्रेंडन मैक्कलम सट्टेबाजी के चक्कर में फंसे, भारतीय कंपनी के साथ रिश्तों ने मुश्किल में डाला, अब झेल रहे जांच
टीम इंडिया को जून में मिलेगा चीफ सेलेक्टर, 4 महीने बाद भरी जाएगा पोस्ट, किसे मिलेगा जिम्मा?