भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने शतक ठोका था. रोहित ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया था. हालांकि इस मैच की सबसे खास बात यशस्वी जायसवाल की पारी थी. जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोका था.
पंत- विराट से आगे रोहित
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल के भीतर आते हैं. पहले टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी और इस जीत में सबसे अहम योगदान जायसवाल और रोहित शर्मा ने निभाया था. रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में तीन पायदान का फायदा पहुंचा है. रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ ऋषभ पंत और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. पंत 11वें पायदान पर हैं जबकि विराट कोहली 14वें पायदान पर.
सबसे आगे अश्विन
पहले टेस्ट में सिर्फ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ही कमाल नहीं दिखाया बल्कि टॉप रैंक गेंदबाज आर अश्विन ने एक ही मैच में कुल 12 विकेट चटका डाले. इस तरह अब उनकी रेटिंग पॉइंट्स 24 हो चुकी है. वो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से 56 पॉइंट की लीड पर हैं. दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा दूसरे ऐसे स्पिनर हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. जडेजा ने 5 विकेट लिए और तीन पायदान की छलांग लगाई है.
ये भी पढ़ें:
IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ इस स्पेशल विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ मैदान पर उतरा राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी, जानें क्या है खासियत
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ कहर, अकेले दम पर पवेलियन भेज दी आधी टीम, 205 रन पर ढेर पाकिस्तान