ILT20 : अफगान स्पिनर की जादुई फिरकी से जीती मुंबई इंडियंस वाली टीम, शारजाह वॉरियर्स को 67 गेंदों में दी मात

ILT20 : अफगान स्पिनर की जादुई फिरकी से जीती मुंबई इंडियंस वाली टीम, शारजाह वॉरियर्स को 67 गेंदों में दी मात
ILT20 में गेंदबाजी के दौरान एमआई अमीरात के अफगान स्पिनर वकार सलामखिल

Story Highlights:

ILT20 MI Emirates vs Sharjah Warriors : एमआई अमीरात ने 67 गेंदों में जीता मैच

ILT20 MI Emirates vs Sharjah Warriors : शारजाह वॉरियर्स को 8 विकेट से दी मात

ILT20 MI Emirates vs Sharjah Warriors : इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) में अफगान स्पिनर वकार सलामखिल (3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे शारजाह वॉरियर्स के बल्लेबाज टिक नहीं सके. जिससे 130 रनों के चेज में मुंबई इंडियंस वाली फ्रेंचाइजी एमआई अमीरात ने 11.1 ओवर यानि 67 गेंदों में ही दो विकेट पर 133 रन बनाकर आठ विकेट से दमदार जीत हासिल कर डाली. अमीरात की ये सातवें मैच में पांचवी जीत थी. जिससे उनकी टीम 10 अंक लेकर 6 टीमों की लीग में टॉप पर चल रही है. जबकि शारजाह को छठवें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

129 रन ही बना सकी शारजाह 


अबुधाबी के मैदान में एमआई अमीरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इसका फायदा उसके गेंदबाजों ने जमकर उठाया. अमीरात की टीम से खेलने वाले अफगान स्पिनर वकार सलामखिल ने तीन विकेट चटकाए. जबकि दो-दो विकेट तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और अकील हुसैन ने लेकर शारजाह वॉरियर्स के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जिससे शारजाह की टीम 20 ओवरों में 129 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. शारजाह के लिए सबसे अधिक 35 रन सीन विलियम्स ही बना सके.

 

ये भी पढ़ें :- 

U-19 World Cup : सचिन और उदय के शतकों से सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नेपाल को 132 रनों से रौंदा

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की 179 रनों की ऐतिहासिक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को खदेड़ा, पहले दिन 6 विकेट पर बनाए 336 रन

ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video