Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में शतक ठोक दिया है. उन्होंने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक लगाया. भारतीय कप्तान ने 157 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इसी के साथ वो टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. उन्होंने 36 साल 291 दिन की उम्र में शतक लगाया. भारतीय कप्तान रोहित ने अपनी शतकीय पारी में दो छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
रोहित धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने अभी तक 57 टेस्ट मैचों में 79 छक्के लगा दिए हैं, जबकि धोनी के नाम 90 मैचों में 78 छक्के है. वीरेंद्र सहवाग 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्कों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
कप्तान रोहित की मेडन सेंचुरी
रोहित ने शतक लगाकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान रोहित की ये पहली सेंचुरी है. वो सुनील गावस्कर के बाद बतौर ओपनर इंग्लिश टीम के खिलाफ सैंकड़ा जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गावस्कर ने साल 1981 में 172 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढे़ं-
क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया